/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/22/89349449mid373852pchidambaram6825-41.jpg)
पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम सीबीआई की गिरफ्त में हैं. बुधवार को उन्हें जोर बाग स्थित आवास से गिरफ्तार करने का बाद सीबीआई ने उनसे रात साढे बारह बजे तक पहले चरण की पूछताछ की. इसके बाद गुरुवार सुबह 9 बजे से सीबीआई ने एक बार फिर चिदंबरम से दूसरे चरण की पूछताछ शुरू की. इस पूछताछ में सीबीआई ने चिदंबरम से कई अहम सवाल पूछे. सीबीआई पी चिदंबरम से जिन मुख्य सवालों के जवाब जानने की कोशिश कर रह है वो कुछ इस प्रकार हैं-
यह भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी का अयोध्या कनेक्शन, जानें कैसे
- आईएनएक्स मीडिया की तरफ से आपसे (पी चिदंबरम) किस ने संपर्क किया था
- क्या पीटर-इंद्राणी मुखर्जी को जानते है यदि हां तो कैसे
- क्या कोई पत्रकार भी उनके साथ आया था
- आईएनएक्स मीडिया को कितने का एफआईपीबी एप्रूव किया था
यह भी पढ़ें: पी. चिदंबरम को 'सरगना' माना दिल्ली हाईकोर्ट ने, इसलिए नहीं दी अग्रिम जमानत
हालांकि सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पी चिंदबरम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं और सीबीआई के सवालों के बदले में उनसे उल्टा सवाल पूछ रहे हैं. बता दें, पी चिंदबरम को आज यानी गुरुवार दोपहर 2 बजे के बाद राउज एवेन्यू की सीबीआईकोर्ट में पेश किया जाएगा. इस दौरान सीबीआई चिदंबरम की 14 दिनों की रिमांड की मांग कर सकती है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो