सीबीआई सूत्रों के हवाले से पी चिदंबरम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीबीआई आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में पी चिदंबरम (P chidambaram) को मुख्य आरोपी बनाने की तैयारी में है. इसके साथ ही एफआईपीबी (FIPB) से जुड़े पांच अधिकारियों को भी आरोपी बनाने की तैयारी चल रही है.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक चिदंबरम से पूछताछ में इन पांच अधिकारियों की भूमिका सामने आई है. ये पांचों अधिकारी है तत्कालीन अतिरिक्त सचिव सिंधुश्री खुल्लर, संयुक्त सचिव अनुप के पुजारी, निदेशक प्रबोध सक्सेना, अंडर सचिव रविंद्र प्रसाद और सेक्शन अधिकारी अजिथ कुमार डुंग.
इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान की नापाक हरकत के चलते फंस गए 80 मुसलमान, PM मोदी से लगाई मदद की गुहार
इस मामले की साजिश मे शामिल रहे हैं और पांचों अधिकारियों ने नियमों का पालन नहीं किया है.
और पढ़ें:क्या आपको पता है तक्षक नाग की आयु कितनी है? 900 साल तक रह सकते हैं जीवित
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में मंगलवार को सुनवाई करते हुए पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी से राहत एक दिन और बढ़ा दी. चिदंबरम के वकीलों ने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के लिए गिरफ्तारी से पहले जमानत की मांग करते हुए दलील दी कि मनी लॉन्ड्रिंग रोधी अधिनियम को पूर्वव्यापी रूप से लागू किया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- सीबीआई पी चिदंबरम को बना सकती है मुख्य आरोपी
- सीबीआई आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम को मुख्य आरोपी बनाने की तैयारी में
- एफआईपीबी से जुड़े पांच अधिकारियों को भी आरोपी बनाने की तैयारी