logo-image

कैश फॉर क्वेरी केस: CBI ने महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी को बनाया आरोपी, FIR दर्ज

कैश फॉर क्वेरी केस में महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अब सीबीआई ने मोइत्रा को मुख्य आरोपी बनाया है. महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप है.

Updated on: 24 Mar 2024, 06:26 PM

नई दिल्ली:

कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. महुआ मोइत्रा की मुसीबत बढ़ती जा रही है. CBI ने महुआ मोइत्रा को मुख्य आरोपी बनाया है. साथ ही दर्शन हीरानंदानी को भी आरोपी बनाया गया है. बीते रात जांच एजेंसी ने महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई ने कोलकाता समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. सीबीआई ने गुरुवार को उनके खिलाफ रेगुलर केस दर्ज किया था. दिल्ली से सीबीआई की एक टीम महुआ के पिता के दक्षिण कोलकाता के अलीपुर इलाके स्थित फ्लैट पर पहुंची और उनके घर की तलाशी ली.

CBI ने महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी को बनाया आरोपी, FIR दर्ज यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...