logo-image

745 करोड़ रुपये बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की यूपी में चार ठिकानों पर छापेमारी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) 754 करोड़ रुपये के बैंक लोन धोखाधड़ी मामले के सिलसिले में उत्तर प्रदेश में चार स्थानों पर छापेमारी कर रही है. गंगोत्री इंटरप्राइजेज कंपनी पर बैंक लोग हड़प करके दूसरी जगह निवेश करने का आरोप है. 

Updated on: 19 Oct 2020, 03:52 PM

नई दिल्ली :

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) 754 करोड़ रुपये के बैंक लोन धोखाधड़ी मामले के सिलसिले में उत्तर प्रदेश में चार स्थानों पर छापेमारी कर रही है. गंगोत्री इंटरप्राइजेज कंपनी पर बैंक लोग हड़प करके दूसरी जगह निवेश करने का आरोप है. 

सीबीआई ने बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी के खिलाफ 754 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में मामला दर्ज किया. इसकी के तहत छापेमारी का काम चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:चीन को 40 हजार करोड़ का 'थप्पड़', दिवाली पर निकलेगा चीन का दीवाला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी से जुड़ी कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज पर आज छापेमारी की जा रही है. बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई वाले बैंकों के संघ की शिकायत के आधार मामला दर्ज किया गया है.