logo-image

News Nation के खुलासे पर दिशा की मौत की CBI जांच हो? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

न्यूज़ नेशन के खुलासे पर दिशा की मौत की CBI जांच हो? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 18 Sep 2020, 09:45 PM

नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मैनेजर रहीं दिशा सालियान (Disha Salian) के केस में बड़ा खुलासा हो रहा है. दिशा सालियान मौत केस का चश्मदीद न्यूज नेशन पर कई राज खोले हैं. चश्मदीद ने बताया कि दिशा के साथ चार लोगों ने हैवानियत की थी. न्यूज़ नेशन के खुलासे पर दिशा की मौत की CBI जांच हो? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • जैसे इस मामले में बात की जा रही है, इसमें रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं : आस्था तिवारी, दर्शक
  • इस मामले में सीबीआई को जांच करने के लिए समय देना चाहिए : आस्था तिवारी, दर्शक
  • दिशा सालियन ने क्यों आत्महत्या की, इस मामले का कनेक्शन सुशांत मामले से जुड़ता दिख रहा है : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • मुंबई पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रही है, सुशांत केस में भी मुंबई केस को कोई सफलता नहीं मिली है : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • दिशा सालियान केस में सीबीआई जांच होने चाहिए, ऐसा मुझे लगता है : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • मुझे लगता है कि मुंबई पुलिस किसी के दबाव में काम कर रही है : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • मुंबई पुलिस ने दिशा सालियान मामले को आत्महत्या समझकर बंद कर दिया, ये उनके सबसे बड़ा धक्का है : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • महाराष्ट्र में लॉ एंड आर्डर खराब होती जा रही है, इसलिए इस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए, मैं इसके लिए प्रधानमंत्री से बात करूंगा : रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
  • एक बेटी के साथ पहले रेप किया गया और फिर उसे 14वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • एक हिन्दुस्तान की बेटी के लिए महाराष्ट्र सरकार क्यों नहीं बोल रही है : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • बेटी के साथ दुराचार के बाद हत्या की गई : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक 
  • बीजेपी इस मामले को उछाल-उछालकर महाराष्ट्र सरकार को बदनाम कर रही है : विक्रम सिंह, शिवसेना, नेता
  • सबूत है तो सामने लेकर आना चाहिए : विक्रम सिंह, शिवसेना, नेता
  • चश्मदीद को सामने आना चाहिए, उन्हें महाराष्ट्र सरकार सुरक्षा देगी : विक्रम सिंह, शिवसेना, नेता
  • ये सुसाइड नहीं मर्डर है : मुकेश खन्ना, एक्टर 
  • दिशा मामले में आपने सही वक्त में सही तहकीकात कर रहे हैं : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • कोई भी व्यक्ति अगर जंप मारता है तो कपड़ा पहनकर मारेगा : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • हमारे बॉलीवुड में एक बच्ची के साथ ऐसा किया जा रहा है, बड़ा दुखत है : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • मैं कहूंगा कि दिशा के माता-पिता को आने आना चाहिए : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • 8 से 14 के बीच छिपा है राज : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • सिद्धार्थ पिठाने कहा था कि जैसे ही सुशांत ने सुना कि दिशा की मौत हो गई है उन्होंने कहा था कि अब मुझे भी मार दिया जाएगा : श्रेया नारायण, एक्ट्रेस 
  • मुंबई पुलिस ने दिशा मामले में कहा कि फाइल डिलिट हो गई है, कोई मामला बाहर तक नहीं आया : श्रेया नारायण, एक्ट्रेस
  • दिशा केस को दबाया गया : श्रेया नारायण, एक्ट्रेस
  • दिशा की डेथ का कनेक्शन सुशांत मामले से है : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • कहीं से नहीं लग रहा है कि दिशा ने आत्महत्या की है, उसकी हत्या की गई है : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस 

आडियो से साफ है कि चश्मदीद इस केस का गवाह है : उज्ज्वल निकम, सीनियर एडवोकेट
चश्मदीद दिशा मामले के इतने दिनों के बाहर क्यों आया : उज्ज्वल निकम, सीनियर एडवोकेट
अगर चश्मदीद दावा करता है कि उसने दिशा को नीचे फेंकते हुआ देखा है तो वह इस मामले का गवाह बनेगा : उज्ज्वल निकम, सीनियर एडवोकेट
दिशा मामले की जांच फिलहाल मुंबई पुलिस कर रही है, सीबीआई जांच के लिए आप मांग कर सकते हैं : उज्ज्वल निकम, सीनियर एडवोकेटदिशा का मामला सीबीआई के पास नहीं है, चारों लोगों को तलाश होनी चाहिए : रवि श्रीवास्तव

पुलिस को सुमोटो का अधिकार नहीं है : रवि श्रीवास्तव
मामले में किसी ने एफआईआर नहीं कराई : रवि श्रीवास्तव
दिशा सालियान मामले की जांच भी सीबीआई से होनी चाहिए : प्रीति झा, दर्शक

मैं न्यूज नेशन का धन्यवाद करता हूं कि इस मामले का खुलासा किया है : प्रियंका भारद्वाज, दर्शक
मैं मुंबई में रहता हूं, हमलोग इसे मामले के बाद बुरी तरह डर गए हैं : प्रियंका भारद्वाज, दर्शक
क्या डॉक्टरों ने दिशा की बॉडी का मेडिकल नहीं किया, अगर मेडिकल हुआ होगा तो उसमें डेथ के पहले का रेप का मामला सामने आया होगा : संगीता शर्मा, दर्शक

बिल्कुल दिशा सालियान का न्याय मिलना चाहिए, उनके पैरेंट्स को नहीं डरना चाहिए : संगीता शर्मा, दर्शक