New Update
Advertisment
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले में उनके पिता द्वारा गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के नाम पर की गई एफआईआर के बाद से अब इस केस में नया ट्विस्ट आ गया है. इस मामले में बिहार पुलिस ने बांद्रा के कोटक महिंद्रा बैंक में सुशांत के एकाउंट डिटेल खंगाले. अब ED मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी जांच शुरू कर सकती है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में हो सीबीआई जांच? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- मुझे लगता है कि सीबीआई को ये मामला सौंप देना चाहिए : अमोद मिश्रा, मुंबई से दर्शक
- सुशांत के फैन की मांग है कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए : अमोद मिश्रा, मुंबई से दर्शक
- कई लोगों के लिए पब्लिसिटी स्टंट है : अमोद मिश्रा, मुंबई से दर्शक
- अब जो सुराग मिल रहे हैं उससे लगता है कि इस मामले का मास्टर माइंड कोई और है : शेखर सुमन, एक्टर
- इस मामले में रिया एक छोटी सी कड़ी है : शेखर सुमन, एक्टर
- पहले इस मामले में कोई दिशा नजर नहीं आ रही थी, लेकिन अब थोड़ी सी दिशा नजर आ रही है : शेखर सुमन, एक्टर
- सुशांत का मास्टमाइंड अभी भी छिपा हुआ है : शेखर सुमन, एक्टर
- अगर एक सिरा मिल गया है तो बाकी भी मिल जाएगा : शेखर सुमन, एक्टर
- जो सुशांत के साथ हुआ वे मेरे साथ भी करना चाहते थे, लेकिन नहीं कर पाए : शेखर सुमन, एक्टर
- मुझे नीचा दिखाने के लिए उन लोगों ने बहुत कोशिश की, लेकिन मैंने टेलीविजन से मुकाम पा लिया : शेखर सुमन, एक्टर
- मेरा बेटा भी उनके शिंकजे में है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह भी निकल आएगा : शेखर सुमन, एक्टर
- मुझे फिल्मों में आगे बढ़ने के लिए रोका गया : शेखर सुमन, एक्टर
- यहां कोई भी डायरेक्ट और प्रोड्यूसर बन जाता है : शेखर सुमन, एक्टर
- आखिर 200 करोड़ की फिल्म बनी है तो ये पैसा कहां से आया, इसकी जांच क्यों नहीं हुई : शेखर सुमन, एक्टर
- ऐसा बॉलीवुड में धिक्कार है, यहां सिर्फ एवरेज वाला कलाकार ही आगे बढ़ता है : शेखर सुमन, एक्टर
- टेलीविजन से आने वाले कलाकारों से वह चिढ़ते हैं : शेखर सुमन, एक्टर
- एक बड़े प्रोड्यूसर की फिल्म में सुशांत ने हामी नहीं भरी थी : शेखर सुमन, एक्टर
- बॉलीवुड में सिर्फ अपने लोगों को अवार्ड दिया जाता है : शेखर सुमन, एक्टर
- बॉलीवुड को इंडस्ट्री का दर्जा देना गुनाह है : शेखर सुमन, एक्टर
- केस कई दिशा में उलझ गया है : शेखर सुमन, एक्टर
- फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है : शेखर सुमन, एक्टर
- मैं सुशांत को बचपन से देख रही थीं, इतना टैलेंट लड़का सुसाइड करेगा ये संभव नहीं है : वीणा सिंह, सुशांत सिंह राजपूत की मामी
- सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि ये हत्या है : वीणा सिंह, सुशांत सिंह राजपूत की मामी
- रिया अपने हिसाब से सुशांत को काबू कर रखी थीं : वीणा सिंह, सुशांत सिंह राजपूत की मामी
- रिया ने सुशांत का घर बदल दिया, घर के सारे नौकर बदल दिए : वीणा सिंह, सुशांत सिंह राजपूत की मामी
- 40 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक मुंबई पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम कैसे भरोसा करें : बीना सिंह, सुशांत सिंह राजपूत की मामी
- रिया के आने के बाद सुशांत को ऐसे घेर लिया कि वह अपने परिवार से कटने लगा था : आरसी सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के मामा
- रिया ने हमारे बच्चे के साथ धोखा किया : आरसी सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के मामा
- रिया ने सुशांत सिंह का बैंक एकाउंट और सोशल मीडिया का पासवर्ड ले लिया था : आरसी सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के मामा
- रिया ने सुशांत सिंह के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया : आरसी सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के मामा
- बॉलीवुड में हिंदी भाषी लोगों के साथ अन्याय होता है, छोटे कस्बे के लोगों को किनारा कर दिया जाता है : आरसी सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के मामा
- बॉलीवुड के दबाव में मुंबई पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है : गोपाल सिंह, सुशांत सिंह राजपूत का चचेरा भाई
- एक माह में जितना काम मुंबई पुलिस ने नहीं किया उतना काम बिहार पुलिस ने चार दिन में कर दिया है : गोपाल सिंह, सुशांत सिंह राजपूत का चचेरा भाई
- इसके लिए हम बिहार सरकार के अभारी हैं, हमें सिर्फ न्याय चाहिए : गोपाल सिंह, सुशांत सिंह राजपूत का चचेरा भाई
- मैं एक भाई खोया है, हम अभी भी सदमे हैं : गोपाल सिंह, सुशांत सिंह राजपूत का चचेरा भाई
- मुंबई पुलिस की ओर से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है, हम उनकी जांच से संतुष्ट नहीं हैं : गोपाल सिंह, सुशांत सिंह राजपूत का चचेरा भाई
- आपको ग्रुप बनाने का हक है, लेकिन आपको किसी को घेरने का अधिकार नहीं है : रजा मुराद, एक्टर
- अगर आप बॉलीवुड में उभरते हैं तो उनकी आंखों की किरकिरी बन जाते हैं : रजा मुराद, एक्टर
- इसके बाद उस एक्टर के खिलाफ गलत अफवाहें फैलाते हैं : रजा मुराद, एक्टर
- ग्रुप बनाओ, लेकिन किसी के खिलाफ साजिश न करो : रजा मुराद, एक्टर
- सीबीआई जांच के लिए सुशांत के परिवार कोर्ट जा सकते हैं : रजा मुराद, एक्टर
- मुझे में फिल्मों से निकाल दिया गया, मेरे खिलाफ अफवाह फैलाई गई थी कि मैं शराब पीकर सेट पा आता है, लेकिन तब मैं शराब नहीं पीता था : रजा मुराद, एक्टर
- मेरे अच्छा काम करना मेरे लिए बहुत बड़ा ड्रॉ बैक बन गया था : रजा मुराद, एक्टर
- बॉलीवुड में जिसकी लाठी है उसकी भैंस है : रजा मुराद, एक्टर
- आपको मुंबई पुलिस पर भरोसा करना चाहिए, जल्द से जल्द सारा मामला सामने आ जाएगा : असलम फारुकी, कांग्रेस नेता
- पूरे देश में महाराष्ट्र पुलिस नंबर वन है : असलम फारुकी, कांग्रेस नेता
- मुंबई पुलिस अपना काम कर रही है, आप बिहार पुलिस के बारे में जानते हैं कि ये कितनी सक्षम है : असलम फारुकी, कांग्रेस नेता
- कांग्रेस की सरकार में मुझे मुंबई पुलिस गिरफ्तार की और 30 घंटे तक जेल में रखा : पायल रोहतगी, अभिनेत्री
- सुशांत की जाने का सदमा पूरे देश को है : प्रेरणा पुरोहित, जयपुर से दर्शक
- इस मामले में सीबीआई की जांच हो, तभी सच्चाई सामने आएगी : प्रेरणा पुरोहित, जयपुर से दर्शक
- आखिरी समय में सुशांत के साथ ऐसा क्या हुआ था, इसकी सच्चाई सामने आया चाहिए : प्रेरणा पुरोहित, जयपुर से दर्शक
- एक बार मुंबई पुलिस को एफआईआर करके चार्जशीट दाखिल तो करने दो उसके बाद आरोप लगाना चाहिए: आभा सिंह, सीनियर एडवोकेट
- सलमान खान के मामले में मुंबई पुलिस ने समय लेकर एफआईआर दर्ज की थी : आभा सिंह, सीनियर एडवोकेट
Source : News Nation Bureau
Advertisment