जयललिता की मृत्यु के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की शशिकला की याचिका, नहीं होगी सीबीआई जांच

जयललिता के मृत्यु को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एआईएडीएमके से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा की न्यायिक जांच की मांग को ठुकरा दिया है।

जयललिता के मृत्यु को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एआईएडीएमके से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा की न्यायिक जांच की मांग को ठुकरा दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जयललिता की मृत्यु के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की शशिकला की याचिका, नहीं होगी सीबीआई जांच

शशिकला पुष्पा (फाइल फोटो)

जयललिता की मृत्यु को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एआईएडीएमके से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा की सीबीआई जांच की मांग को ठुकरा दिया है। शशिकला पुष्पा न कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि जयललिता की मौत की जांच सीबीआई से करवाई जाए।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में शशिकला ने दावा किया था, 'जयललिता की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है, क्योंकि उनके इलाज की वास्तविक जानकारी के बारे में किसी को पता नहीं था। किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं थी।'

अपने याचिका में शशिकला ने यह भी कहा था, 'अंतिम संस्कार की तस्वीरें देखने से पता चलता है कि उनके शरीर पर निशान थे। इलाज से लेकर मौत तक हर बात छिपाई गई।'

इसे भी पढ़ेंः (Video) जयललिता से बगावत करने वाली शशिकला पुष्पा के पति को AIADMK समर्थकों ने चेन्नई में जमकर पीटा

शशिकला ने मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट जयललिता की हेल्थ रिपोर्ट और इलाज के डिटेल्स का खुलासा करने के लिए केंद्र सरकार, तमिलनाडु सरकार और अपोलो हॉस्पिटल को निर्देश दें और उनसे सीलबंद रिपोर्ट तलब करे।

Source : News Nation Bureau

AIADMK jayalalithaa Sasikala Pushpa
Advertisment