विनय कटियार का बयान, मोदी राज में सीबीआई 'खुल्ला सांड' हो गई है

बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा है कि मोदी सरकार में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) 'खुल्ला सांड़' हो गई है।

बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा है कि मोदी सरकार में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) 'खुल्ला सांड़' हो गई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
विनय कटियार का बयान, मोदी राज में सीबीआई 'खुल्ला सांड' हो गई है

विनय कटियार का बयान, मोदी राज में सीबीआई 'खुल्ला सांड' हो गई है

बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा है कि मोदी सरकार में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) 'खुल्ला सांड़' हो गई है।

Advertisment

सीबीआई के सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत कई बड़े नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाए जाने की मांग के बाद कटियार ने सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा, 'सीबीआई मोदी सरकार में खुल्ला छुट्टा सांड हो गई है।'

इससे पहले विनय कटियार ने लालू यादव के उस बयान का समर्थन किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बाबरी मामले में आडवाणी का नाम आने के पीछे मोदी की साजिश है ताकि वो राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो जाएं।

इस बायान के बाद कटियार ने कहा था, 'हो सकता है लालू का बयान सही हो। मुझ इस बारे में पता नहीं है।'

HIGHLIGHTS

  • मोदी सरकार में सीबीआई 'खुल्ला सांड़' हो गई है
  • बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं विनय कटियार
cbi Vinay Katiyar
      
Advertisment