पत्रकार हत्याकांड : लालू के बेटे तेज प्रताप को CBI की क्लीन चिट, SC ने बंद किया मामला

पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने बताया है कि तेज प्रताप की हत्याकांड में कोई भूमिका नहीं है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पत्रकार हत्याकांड : लालू के बेटे तेज प्रताप को CBI की क्लीन चिट, SC ने बंद किया मामला

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप (फाइल)

पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने बताया है कि तेज प्रताप की इस हत्याकांड में कोई भूमिका नहीं है।

Advertisment

सीबीआई की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले को बंद कर दिया है।

सीबीआई ने कहा कि इस मामले में अभी दूसरे पहलुओं पर जांच चल रही है इसके बाद ही कुछ पुख्ता जानकारी मिल पाएगी।

और पढ़ें: कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद, 5 आतंकी ढेर

बता दें कि पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप सिंह के ख़िलाफ हत्या के आरोपियों मोहम्मद कैफ और मोहम्मद जावेद की मदद करने का आरोप लगाया था।

हत्या के दोनों आरोपियों मोहम्मद कैफ और जावेद का तेज प्रताप के साथ फोटो भी सामने आया था, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई थी।

आशा ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की थी।

और पढ़ें: केंद्र सरकार ने कहा- ISI सिख युवकों को बरगला कर भारत के खिलाफ दे रहा आतंक की ट्रेनिंग

Source : News Nation Bureau

Journalist cbi clean chit Tej pratap yadav Rajdev Ranjan murder Case
      
Advertisment