/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/14/18-PNB.jpg)
अरबपति जूलरी डिज़ाइनर नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की तरफ से 10,000 करोड़ रुपये के फर्जी ट्रांजैक्शन की सीबीआई को दो शिकायतें मिली हैं।
सूत्रों का कहना है कि एजेंसी को ये शिकायतें मंगलवार देर रात मिली हैं, जब उसकी जांच में ये गड़बड़ियां पाई गईं।
सूत्रों का कहना है ये शिकायतें फर्जी ट्रांजैक्शन को लेकर है जो बैंक की शाखाओं से किये गए हैं। जिसमें 10,000 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन हुआ है।
नीरव मोदी के फर्जी लेन-देन के मामले को लेकर संयुक्त सचिव लोक रंजन ने कहा है कि सरकार इस मामले को देख रही है। अभी मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है इसलिए अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा।जांच के बाद कार्रवाई होगी।
Govt has taken note of it, certain steps are being taken. It is not in my domain and it is not right for me to comment on it further : Lok Ranjan, Joint Secretary, DFS on PNB- Nirav Modi fraud case pic.twitter.com/Yx0kSmy01m
— ANI (@ANI) February 14, 2018
इस मामले के आने के बाद सीबीआई जांच करेगी और आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा।
सीबीआई ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है। उसका कहना है कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है।
पीएनबी की शिकायत के आधार पर मोदी के खिलाफ पहले से ही एक मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच सीबीआई कर रही है।
और पढ़ें: मुंबई: PNB की जांच में 11,300 करोड़ का फर्जी ट्रांजैक्शन का पता चला
Source : News Nation Bureau