बेंगलुरुः सीबीआई ने दर्ज किया यूको बैंक पर 19 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को कहा कि उसने बैंक धोखाधड़ी का एक नया मामला दर्ज किया है जिसमें यूको बैंक ने 2013 और 2016 में रियायती ब्याज दरों पर आवास व संपत्ति कर्ज के विभिन्न स्कीमों के तहत 18 फर्जी कर्जदारों को 19.03 करोड़ रुपये ऋण दिया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बेंगलुरुः सीबीआई ने दर्ज किया यूको बैंक पर 19 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

सीबीआई (फाइल फोटो)

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को कहा कि उसने बैंक धोखाधड़ी का एक नया मामला दर्ज किया है जिसमें यूको बैंक ने 2013 और 2016 में रियायती ब्याज दरों पर आवास व संपत्ति कर्ज के विभिन्न स्कीमों के तहत 18 फर्जी कर्जदारों को 19.03 करोड़ रुपये ऋण दिया। यूको बैंक की ओर से 27 मार्च को मिली शिकायत पर एजेंसी ने मामला दर्ज किया।

Advertisment

सीबीआई ने 29 मार्च को पांच लोगों के खिलाफ प्रथम जांच रपट (एफआईआर) दर्ज कि जिनमें यूको बैंक की जयानगर स्थित शाखा के शाखा प्रबंधक भी शामिल हैं। अन्य आरोपियों में बिचौलिया बी. एस. श्रीनाथ, बैंक के तीन मूल्य निर्धारक- जंबुनाथ और बेंगलुरु की दो कंपनियों के मालिक गोपीनाथ आर. अग्निहोत्री और एन. वेंकटेश शामिल हैं।

आरोप है कि सरोजा ने बतौर मुख्य प्रबंधक 26 अगस्त 2013 और एक जून 2016 के बीच 18 कर्जदारों को आवास व संपत्ति से संबंधित कर्ज मंजूर व वितरित किए।

सरोजा पर बिचौलिया श्रीनाथ के साथ मिलीभगत का आरोप है जिसने बैंक की स्कीमों के तहत कर्ज के लिए कुछ आवेदन किए थे और आवेदन के साथ कर्जदारों की आय के प्रमाण पत्र के तौर पर फर्जी व जाली दस्तावेज लगा दिया।

एफआईआर के मुताबिक, 'आरोपियों ने उसके बाद भवन योजना, लाइसेंस व जमीन का दस्तावेज बैंक को सौंप दिया। सरोजा पर इन दस्तावेजों को असली के तौर पर स्वीकार करने और आवेदकों को कर्ज मंजूर करने का आरोप है।'

बाद में कर्जदारों ने कर्ज की राशि बैंक से निकाल लिया और उन्होंने पैसे का उपयोग जिस काम के लिए रियायती ब्याज दरों पर कर्ज लिया गया था उसमें न कर किसी और काम में कर लिया। इस तरह यूको बैंक को उन्होंने 19.30 करोड़ रुपये की चपत लगाई।

आरोप है कि अग्निहोत्री, जंबुनाथ और वेंकटेश ने बढ़ाकर मूल्य का आकलन किया था।

और पढ़ेंः कश्मीर में हालात बिगड़ने की आशंका, अलगाववादियों ने बुलाया 2 दिनों का बंद - मुठभेड़ में 11 आतंकी ढेर

Source : IANS

News in Hindi cbi files a case 19 crore uco bank fraud case cbi UCO Bank
      
Advertisment