व्यापमं घोटाला: सीबीआई ने 95 आरोपियों के खिलाफ दाखिल किए आरोप पत्र

व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाला मामले को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 95 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाला मामले को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 95 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
व्यापमं घोटाला: सीबीआई ने 95 आरोपियों के खिलाफ दाखिल किए आरोप पत्र

व्यापमं की ईमारत (फाइल फोटो)

व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाला मामले को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 95 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। मंडल की तरफ से आयोजित संविदा शिक्षक प्रवेश परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था।

Advertisment

सीबीआई ने 83 उम्मीदवार, चार ऑफिस के कर्मचारी और आठ विचौलियों के खिलाफ चार्जशिट दाखिल किया गया है। घटना को लेकर सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि प्रिंसिपल के हार्ड डिस्क की जांच के बाद कई बातों का खुलासा हुआ है।

अभिषेक दयाल ने कहा, 'प्रिंसिपल के कंप्यूटर से बरामद हार्ड डिस्क की जांच के बाद खुलासा हुआ है कि कई छात्रों के अंक कथित तौर पर बढ़ाए गए हैं।'

जांच के दौरान इस बात का पता चला कि कई छात्रों की ओआरएम शीट में अंक को लेकर गड़बड़ियां देखी गई। इन छात्रों के परीक्षा में नंबर कम थे लेकिन ओएमआर शीट में नंबर ज्यादा थे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh cbi vyapam scandal
      
Advertisment