/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/13/60-cbihouse.jpg)
File Photo
सीबीआई ने शुक्रवार को एयर इंडिया के अधिकारी पर अवैध रूप से 225 करोड़ रुपये मूल्य के सॉफ्टवेयर खरीदने को लेकर मामला दर्ज किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने ख़ुद ही इस बात की जानकारी दी। एयर इंडिया के अधिकारी ने यह सॉफ्टवेयर साल 2011 में जर्मनी की एक कंपनी से खरीदे थे।
एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और सरकारी कर्मचारी द्वारा दुराचार के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया। एजेंसी ने यह मामला केंद्रीय सतर्कता आयोग की एक शिकायत के बाद दर्ज किया।
सीबीआई के प्रवक्ता आर.के. गौर ने आईएएनएस से कहा, 'हमें केंद्रीय सतर्कता आयोग की शिकायत कुछ दिनों पहले मिली और एक अज्ञात एयर इंडिया अधिकारी पर साल 2011 में 225 करोड़ रुपये के मूल्य के अनुचित सॉफ्टवेयर खरीदने के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया।'
CBI files FIR agnst unknown official of Air India in connection with procurement of software purchase of ₹226 cr frm German software company
— ANI (@ANI_news) January 13, 2017