तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट, एफसीआरए के उल्लंघन का है आरोप

सीबीआई ने विदेशी चंदा लेन-देन में हुई गड़बड़ी के मामले में समाजसेवी तीस्ता सितलवाड़ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

सीबीआई ने विदेशी चंदा लेन-देन में हुई गड़बड़ी के मामले में समाजसेवी तीस्ता सितलवाड़ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट, एफसीआरए के उल्लंघन का है आरोप

तीस्ता सीतलवाड़ (फाइल फोटो)

सीबीआई ने विदेशी चंदा लेन-देन में हुई गड़बड़ी के मामले में समाजसेवी तीस्ता सितलवाड़ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। तीस्ता पर विदेशी योगदान पंजीकरण अधिनियम (एफसीआरए) 2010 के उल्लंघन का आरोप है।

Advertisment

इससे पहले गृहमंत्रालय ने एफसीआरए के तहत तीस्ता के एनजीओ सबरंग ट्रस्ट का पंजीकरण रद्द कर दिया था। मंत्रालय ने विदेशी चंदा का इस्तेमाल खुद पर करने का आरोप लगाया था।

सिटिजन फार जस्टिस एंड पीस (सीजेपी) एनजीओ को लेकर भी तीस्ता विवादों में रह चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीस्ता और उनके पति जावेद आनंद द्वारा संचालित सीजेपी का गलत इस्तेमाल किया।

सीजेपी साल 2002 गुजरात दंगों में जिंदा बचे लोगों को अनुदान में कथित दुरूपयोग पर गृह मंत्रालय द्वारा जांच के घेरे में आया था जिसके बाद इसे पिछले साल जुलाई में गृह मंत्रालय द्वारा पूर्व अनुमति श्रेणी में डाल दिया गया था।

News in Hindi cbi NGO charge sheet Teesta Seetalwad FCRA licence
Advertisment