अगस्ता हेलिकॉप्टर केस: सीबीआई ने दाखिल किया पूरक आरोपपत्र, क्रिश्चियन मिशेल समेत 15 नामजद

सीबीआई (CBI) ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर (agustawestland helicopter deal) मामले में ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल जेम्स और कारोबारी राजीव सक्सेना के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया .

सीबीआई (CBI) ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर (agustawestland helicopter deal) मामले में ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल जेम्स और कारोबारी राजीव सक्सेना के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया .

author-image
nitu pandey
New Update
Christian Michel

अगस्ता हेलिकॉप्टर:CBI ने 15 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया( Photo Credit : फाइल फोटो)

सीबीआई (CBI) ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर (agustawestland helicopter deal) मामले में ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल जेम्स और कारोबारी राजीव सक्सेना के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया . विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष अपनी अंतिम रिपोर्ट में सीबीआई ने दोनों कथित बिचौलियों मिशेल और सक्सेना तथा 13 अन्य को आरोपी बनाया है .

Advertisment

अदालत मामले पर 21 सितंबर को विचार कर सकती है . सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को दाखिल जांच रिपोर्ट में घोटाले में नेताओं, नौकरशाहों और वायु सेना के अधिकारियों के लिए रिश्वत लेने के मामले में मिशेल, सक्सेना और अन्य की कथित भूमिका का ब्योरा दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने इस साल की शुरूआत में पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा पर मुकदमा चलाने के लिए संबंधित प्राधिकारों से अनुमति मांगी थी, लेकिन अब तक अनुमति नहीं मिलने के कारण उनका नाम आरोपी के तौर पर शामिल नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान जमीन पर खाई शिकस्त तो अब आसमान से कर रहा साजिश, ऐसे हुआ खुलासा

एजेंसी ने अदालत को बताया कि वह मामले में बाद में एक और पूरक आरोपपत्र दाखिल कर सकती है . मामले में सितंबर 2017 में दाखिल पहले आरोपपत्र में पूर्व वायु सेना प्रमुख एस पी त्यागी तथा अन्य को नामजद किया गया था . सीबीआई ने पिछले साल पांच दिसंबर को मिशेल को हिरासत में लिया था.

उसे दुबई से लाया गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल 22 दिसंबर को मिशेल को हिरासत में लिया था. वर्तमान में वह दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं. अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद के संबंध में कथित घोटाला के मामले में दुबई में रहने वाले कारोबारी सक्सेना को 31 जनवरी 2019 को भारत लाया गया.

और पढ़ें:श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करते हुए 97 लोगों की मौत हुई : पीयूष गोयल

मिशेल अभी न्यायिक हिरासत में हैं जबकि ईडी द्वारा दाखिल धन शोधन के मामले में सक्सेना जमानत पर है. एजेंसियों ने अदालत को बताया था कि अगस्ता वेस्टलैंड सौदे से मिशेल ने 2.42 करोड़ यूरो और 1,60,96,245 पाउंड अर्जित किए थे. बाद में इस सौदे को रद्द कर दिया गया था. 

Source : Bhasha

cbi Christion Mitchell Augsta Westland Helicopter deal
Advertisment