गुरमीत राम रहीम के बाद कौन होगा डेरा सच्चा सौदा का उत्तराधिकारी?

जहां एक ओर बलात्कार मामले में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत सोमवार को सजा सुनाएगी तो वहीं दूसरी ओर ये सवाल भी जोरों पर हैं कि डेरा सच्चा सौदा का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा।

जहां एक ओर बलात्कार मामले में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत सोमवार को सजा सुनाएगी तो वहीं दूसरी ओर ये सवाल भी जोरों पर हैं कि डेरा सच्चा सौदा का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
गुरमीत राम रहीम के बाद कौन होगा डेरा सच्चा सौदा का उत्तराधिकारी?

गुरमीत राम रहीम के बाद कौन होगा उत्तराधिकारी डेरा सच्चा सौदा का?

जहां एक ओर बलात्कार मामले में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को 10 साल की सजा सुना दी वहीं दूसरी ओर ये सवाल भी अहम हो गया है कि डेरा सच्चा सौदा का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा।

Advertisment

इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रहीं हैं। इन अटकलों में जो नाम सबसे ऊपर है वो है हनीप्रीत इंसां का। हनीप्रीत इंसां राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हैं।

डेरा प्रमुख की दो बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी का चरणप्रीत और छोटी का नाम अमरप्रीत है।

यह भी पढ़ें: रेप केस में दोषी करार गुरमीत राम रहीम के बारे में जानें मुख्य बातें

गुरमीत राम रहीम के बेटे की शादी भठिंडा के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी की बेटी से हुई है। इनके सभी बच्चों की पढ़ाई डेरे की ओर से चल रहे स्कूलों में हुई है।

राम रहीम के दामाद के नाम रूहेमीत और डॉ शम्मेमीत हैं। हनीप्रीत इंसां हर पल राम रहीम के साथ रहती थी। सोशल मीडिया पर वह खुद को 'पापा की परी, परोपकारी, निर्देशक, एडिटर और अभिनेत्री’बताती हैं।

यह भी पढ़ें: राम रहीम मामला: 15 साल तक चला रेप केस, आज होगी सजा, जानें कब क्या हुआ?

Source : News Nation Bureau

Gurmeet Ram Rahim jasmeet singh insan honeypreet singh insan
      
Advertisment