Advertisment

अब 1394.43 करोड़ का घोटाला आया सामने, सीबीआई ने टोटम इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ मामला किया दर्ज

यूबीआई ने शिकायत दर्ज कराई है कि कंपनी ने बैंक के साथ 303.84 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अब 1394.43 करोड़ का घोटाला आया सामने, सीबीआई ने टोटम इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ मामला किया दर्ज

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

Advertisment

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हैदराबाद की टोटेम इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ कथित रूप से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत आठ बैंकों से 1394 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी में मामला दर्ज किया है। 

सीबीआई की टीम ने कंपनी, इसके निवशकों और इसके निदशकों टोट्टेमपुडी सलालिथ और उसकी पत्नी टोट्टेमपुडी कविता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद कई जगहों पर छापे मारे।

सीबीआई इस मामले में कार्रवाई यूबीआई की शिकायत के बाद कर रही है। यूबीआई ने शिकायत दर्ज कराई है कि कंपनी ने बैंक के साथ 303.84 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

एक सीबीआई अधिकारी ने कहा, 'ऋण यूबीआई समेत आठ बैंकों से लिया गया। कंपनी पर सभी बैंकों का कुल 1,394.43 करोड़ रुपये बकाया है। ऋण और ब्याज भुगतान डिफॉल्ट होने के बाद इस खाते को 30 जून 2012 को गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) की श्रेणी में डाल दिया गया था।'

यह कंपनी सड़क निर्माण, जल कार्य और इमारत निर्माण से जुड़ी हुई है।

इससे पहले, बुधवार को भी सीबीआई ने चेन्नई की ज्वैलर कंपनी कनिष्क गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ 14 बैंकों से कुल 824.15 करोड़ रुपये ऋण धोखाधड़ी में मामला दर्ज किया था। इस राशि को भी एनपीए में डाल दिया गया है।

और पढ़ें- कोडावा समुदाय ने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर अलग धर्म की मांग की

Source : IANS

Totem Infrastructure CBI Case Banking Scam Union Bank of India
Advertisment
Advertisment
Advertisment