logo-image

रेलवे टिकट के अवैध धंधे में सीबीआई कर्मचारी गिरफ्तार, 89 लाख और गहने बरामद

रेलवे में तत्काल टिकट के गोरखधंधे और घोटाले को लेकर सीबीआई ने देश में 14 जगहों पर छापेमारी कर 89 लाख रुपये कैश और 69 लाख रुपये के गहने बरामद किया है।

Updated on: 27 Dec 2017, 06:11 PM

highlights

  • रेलवे टिकट घोटाले में सीबीआई का सहायक प्रोग्रामर गिरफ्तार
  • सीबीआई ने देश में 14 जगहों पर मारा छापा, 89 लाख रुपये बरामद

नई दिल्ली:

रेलवे में तत्काल टिकट के गोरखधंधे और घोटाले को लेकर सीबीआई ने देश में 14 जगहों पर छापेमारी कर 89 लाख रुपये कैश और 69 लाख रुपये के गहने बरामद किया है।

इस मामले में अवैध रेलवे टिकटिंग सॉफ्टवेयर बनाने के आरोप में सीबीआई ने खुद अपने ही सहायक प्रोग्रामर अजय गर्ग और अनिल कुमार गुप्ता नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि इस रेलवे टिकटों के इस घोटाले में आरोपी पैसे दुनिया की वर्चुअल करेंसी माने जाने वाली बिटकॉइन में लेता था।

गौरतलब है कि रेलवे टिकट में लगातार धांधली की वजह से आम यात्रियों को समय पर टिकट नहीं मिल पाता है। इसी बात का फायदा टिकट एजेंट उठाते हैं। वो यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर टिकट के बदले उनसे मनमाना दाम वसूलते हैं।

यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र: हंगामे के कारण पहले हफ्ते नहीं हुआ कोई काम 

रेलवे और आईआरसीटीसी ऐसे एजेंटों और लोगों की पहचान के लिए कई कदम उठाने का दावा भी कर चुका है लेकिन सफलात मिलती नहीं दिख रही है। जिस ट्रेन में जितनी भीड़ होती है टिकटे एजेंट उस ट्रेन के टिकट का उतन ही ज्यादा दाम वसूलकर गौरकानूनी मुनाफा कमाते हैं।

यह भी पढ़ें: आदर्श घोटाले के नाम पर कांग्रेस की छवि की गई खराब: चव्हाण