CBI ने सेना के इंजीनियर समेत 5 अन्य को रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सेना के एक इंजीनियर और पांच अन्य लोगों को 1.21 करोड़ रुपये रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
CBI ने सेना के इंजीनियर समेत 5 अन्य को रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया

प्रतीकात्मक चित्र

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सेना के एक इंजीनियर और पांच अन्य लोगों को 1.21 करोड़ रुपये रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

Advertisment

एजेंसी ने सोमवार को कहा कि सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने सोमवार को दिल्ली, कोच्चि, अजमेर, कोलकाता, हिसार व रोहतक सहित अन्य स्थानों पर स्थित आरोपियों से जुड़े 20 परिसरों की तलाशी ली। 

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मिलिट्री इंजीनियर सर्विसिस, नौसेना बेस के मुख्य इंजीनियर (नौसेना कार्य) राकेश कुमार गर्ग व अन्य पांच को रविवार को एक गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा, 'गर्ग की गिरफ्तारी के दौरान हमारी टीम ने 1.21 करोड़ रुपये रिश्वत की राशि जब्त की। आगे की गई छापेमारी में सीबीआई टीम ने आरोपियों के कब्जे से 3.97 करोड़ रुपये व छह किलोग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए।'

और पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को हरा रजत शर्मा बने डीडीसीए के नए अध्यक्ष

Source : IANS

INDIA Indian helicopter bribery scandal Criminal investigation Criminal law Kochi
      
Advertisment