भारतीय वायुसेना (IAF) के एक स्क्वाड्रन लीडर (Squadron Leader) समेत चार जवानों की हत्या के मामले में प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) में रहे आतंकी जावेद अहमद मीर (Terrorist Javed Ahmad Mir) को सीबीआई (CBI) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि, 25 जनवरी साल 1990 में एक आतंकी हमले (Terror Attack) में स्क्वाड्रन लीड (Squadron Leader) रवि खन्ना और वायुसेना (Air Force) के तीन अन्य जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की कमान जावेद अहमद मीर के हाथों में ही थी. मीर 80 के दशक में जेकेएलएफ में शामिल होने से पहले कश्मीर के जलापूर्ति विभाग (Water Works Department) में काम करता था. इसीलिए जावेद अहमद मीर को जावेद नलका (टंकी या टोंटी) के नाम से भी जाना जाता है.
यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का नक्शा फाड़ने वाले वकील के खिलाफ शिकायत दर्ज
यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को दिल्ली की अदालत ने सुनाई 6 महीने की सजा
आपको बता दें कि साल 1990 में हुए उस आतंकी हमले में चार वायुसेना जवानों के अलावा 40 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं. इस मामले में जेकेएलएफ मुखिया (JKLF Chief) यासीन मलिक के साथ ही जावेद अहमद मीर का नाम भी आरोपी के तौर पर दर्ज हुआ था. आपको बता दें कि मौजूदा समय यासीन मलिक (Yasin Malik) हिरासत में है. इसी मामले में सीबीआई ने मलिक, मीर और चार अन्य के खिलाफ जम्मू की आतंकरोधी अदालत (Anti-Terror Court) में आरोपपत्र (Chargesheet) दाखिल किया है. जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट (Jammu-Kashmir High Court) की एकल पीठ ने मीर के खिलाफ दायर मामले पर 1995 में स्टे दे दिया.