logo-image

CBI ने इनकम टैक्स कमिश्नर को किया गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपये सीज

केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने इनकम टैक्स कमिश्नर बीबी राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बुधवार को हुई।

Updated on: 03 May 2017, 11:50 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने इनकम टैक्स कमिश्नर बीबी राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बुधवार को हुई। उनके पास से कार्रवाई के दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपया भी सीज किया गया है।

राजेन्द्र प्रसाद के साथ पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। मुंबई में आयकर आयुक्त अपील बी बी राजेन्द्र प्रसाद रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मंगलवार को रातभर चली कार्रवाई के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने भी ट्वीट कर कार्रवाई की जानकारी दी है।