इनकम टैक्‍स रिटर्न नहीं भरने वाले 67 लाख लोगों की हुई पहचान, होगी कार्रवाई

साल 2014-2015 में आयकर रिटर्न ना भरने वाले लोगों की पहचान हो गयी है।

साल 2014-2015 में आयकर रिटर्न ना भरने वाले लोगों की पहचान हो गयी है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
इनकम टैक्‍स रिटर्न नहीं भरने वाले 67 लाख लोगों की हुई पहचान, होगी कार्रवाई

फाइल फोटो

साल 2014-15 में आयकर रिटर्न ना भरने वाले लोगों की पहचान हो गयी है। आयकर विभाग ने ऐसे 67.54 लाख लोगों की पहचान की है, जिन्‍होंने वित्त वर्ष 2014-15 में ऊंची राशि में लेन-देन तो किए लेकिन अपना आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया।

Advertisment

आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न ना भरने वाले लोगों की पहचान के लिए नॉन-फाइलर मॉनीटरिंग सिस्‍टम (एनएमएस) बनाया था। इसके विश्लेषण का काम सीबीडीटी यानी केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड करता है। यह प्रणाली संभावित देनदारियों वाले रिटर्न जमा नहीं करने वाले लोगों की पहचान करती है।

यह भी पढ़ें- आयकर के छापे के बाद हटाए गए तमिलनाडु के मुख्य सचिव, विद्यानाथन को मिली कुर्सी

67.54 लाख लोगों की हुई पहचान

एनएमएस के तहत आयकर नहीं भरने वाले 67.54 लाख लोगों की पहचान की गई। इनमें वह लोग शामिल हैं जिन्होंने 2014-15 के दौरान बड़ी राशि में लेन-देन तो किए हैं, लेकिन 2014-15 वित्त वर्ष में आयकर रिटर्न नहीं भरे हैं। आयकर विभाग ने 5 स्टेप के बाद मिली जानाकरियों के आधार पर 67.54 लोगों को पहचाना।

पोर्टल पर उपलब्ध है पूरी जानकारी

वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान आयकर ना भरने वाले की पूरी जानकारी आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर डाल दी है। अगर आपको इसकी जानकारी चाहिए तो संबंधित व्यक्ति इनकम टैक्स की वेबसाइट पर अपने पैन कार्ड द्वारा लॉग इन करके जानकारी ले सकता है।

यह भी पढ़ें-कैश की किल्लत से हैं परेशान? अब स्नैपडील पर 2000 रुपये कर सकते हैं ऑर्डर

पिछले दिनों नोटबंदी के बाद से आयकर नहीं भरने वालों से सरकार लगातार अपनी आय का खुलासा करने की विनती कर रही है। यह कदम भी उसी योजना के तहत उठाया गया है और यह तब तक जारी रहने की उम्मीद है जब‍ तक समस्‍त संभावित लोगों को इसके दायरे में ला दिया जाए।

HIGHLIGHTS

  • साल 2014-15 में 67 लाख से ज्यादा लोगों ने नहीं भरा इनकम टैक्स रिटर्न
  • इनकम टैक्स की वेबसाइट पर मौजूद है सारी जानकारी

Source : News Nation Bureau

Income Tax Income Tax Department CBDT
      
Advertisment