कावेरी जल विवाद: तमिलनाडु में राज्यव्यापी बंद से जनजीवन प्रभावित

सीएमबी स्थापित करने में केंद्र सरकार की विफलता को लेकर डीएमके की अगुवाई वाले बंद के कारण गुरुवार को तमिलनाडु में सामान्य जीवन प्रभावित हुआ।

सीएमबी स्थापित करने में केंद्र सरकार की विफलता को लेकर डीएमके की अगुवाई वाले बंद के कारण गुरुवार को तमिलनाडु में सामान्य जीवन प्रभावित हुआ।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कावेरी जल विवाद: तमिलनाडु में राज्यव्यापी बंद से जनजीवन प्रभावित

तमिलनाडु में राज्यव्यापी बंद से जनजीवन प्रभावित

कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) स्थापित करने में केंद्र सरकार की विफलता को लेकर द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) की अगुवाई वाले बंद के कारण गुरुवार को तमिलनाडु में सामान्य जीवन प्रभावित हुआ।

Advertisment

चेन्नई में खाली सरकारी बसें सड़कों के किनारे खड़ी रहीं, वहीं ऑटोरिक्शा भी सड़कों पर नजर नहीं आए। दक्षिणी रेलवे के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, 'उपनगरीय व लंबी दूरी की रेल सेवाएं सामान्य रूप से संचालित की जा रही हैं।'

सालेम और तिरूनेलवेली में रेल की पटरियों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। डीएमके नेता एमके स्टालिन अपने सहयोगियों के साथ यहां अन्ना सालई पर इकट्ठा हुए और सीएमबी गठित न किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया।

तिरूनेलवेली में द्रमुक कार्यकर्ताओं ने एक यात्री ट्रेन के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया। तिरुप्पुर में हड़ताल के समर्थन में सभी कारखाने बंद हैं। हालांकि पेट्रोल पंप खुले हैं और दूध की आपूर्ति भी प्रभावित नहीं हुई।

अभी तक मिली रिपोटरें के अनुसार, ईरोड, नागापट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरूर, शिवगंगा, रामनाथपुरम की दुकानें बंद हैं। पुडुचेरी में भी परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं। साथ ही वहां तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की तीन बसों में तोड़फोड़ की गई।

सुप्रीम कोर्ट ने 16 फरवरी को कावेरी जल में तमिलनाडु का हिस्सा घटाकर 177.25 अरब घनफुट (टीएमसी) कर दिया था जो 2007 में एक अधिकरण की ओर से आवंटित 192 अरब घनफुट से कम है। वहीं, कर्नाटक का हिस्सा 14.75 अरब घनफुट बढ़ा दिया गया है।

केंद्र सरकार अदालत के 16 फरवरी के आदेश के अनुसार छह सप्ताह के भीतर सीएमबी का गठन करने से विफल रही। इसकी समय सीमा 29 मार्च को समाप्त हो गई।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

cauvery water row Tamilnadu DMK
Advertisment