/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/04/58-cauverywaterDispute.jpg1.jpg)
कावेरी जल विवादः कर्नाटक ने छोड़ा तमिलनाडु के लिए पानी
कावेरी जल को लेकर उठा विवाद खत्म होता दिखाई दे रहा है। कनार्टक ने तमिलनाडु के लिए पानी रिलीज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने विधानसभा के बैठक के बाद यह फैसला लिया।
#TopStory SC to hear Attorney General's plea challenging SC's 30th Sep order where SC directed Centre to constitute Cauvery Management Board
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016
इससे पहले कोर्ट ने अपने अदेश में यह भी कह चुका है कि राज्य सरकार चार अक्टूबर तक कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड गठित करे। इस मामले को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी।
इसे भी पढ़ें, सुप्रीम कोर्ट का आदेश, अगली सुनवाई तक रोजाना 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़े कर्नाटक
इसे भी पढ़ें, कावेरी जल विवाद: कर्नाटक विधान परिषद में SC के आदेश के खिलाफ प्रस्ताव पारित
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर को इस मामले पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि कर्नाटक सरकार एक से छह अक्टूबर तक छह हजार क्यूसेक पानी हर दिन छोड़े।
Source : News Nation Bureau