logo-image

कावेरी जल विवादः कर्नाटक ने छोड़ा तमिलनाडु के लिए पानी

कावेरी जल को लेकर उठा विवाद खत्म होता दिखाई दे रहा है। कनार्टक ने तमिलनाडु के लिए पानी रिलीज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने विधानसभा के बैठक के बाद यह फैसला लिया।

Updated on: 04 Oct 2016, 12:37 PM

नई दिल्ली:

कावेरी जल को लेकर उठा विवाद खत्म होता दिखाई दे रहा है। कनार्टक ने तमिलनाडु के लिए पानी रिलीज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने विधानसभा के बैठक के बाद यह फैसला लिया।

इससे पहले कोर्ट ने अपने अदेश में यह भी कह चुका है कि राज्य सरकार चार अक्टूबर तक कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड गठित करे। इस मामले को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी।

इसे भी पढ़ें, सुप्रीम कोर्ट का आदेश, अगली सुनवाई तक रोजाना 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़े कर्नाटक

इसे भी पढ़ें, कावेरी जल विवाद: कर्नाटक विधान परिषद में SC के आदेश के खिलाफ प्रस्ताव पारित

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर को इस मामले पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि कर्नाटक सरकार एक से छह अक्टूबर तक छह हजार क्यूसेक पानी हर दिन छोड़े।