New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/21/14-Modi.jpg)
फाइल फोटो (Image source- Gettyimages)
नकदी लेन-देन को कम करने के लिए मुहिम चला रही केंद्र सरकार ने वेतन भुगतान कानून में संशोधन के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को संशोधन अध्यादेश को मंजूरी दी। अध्यादेश को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद सैलरी या तो चेक से दिया जा सकेगा या फिर सीधे कर्मचारियों के बैंक खातों में देना होगा।
Advertisment
Govt approves ordinances on enemy property bill and payment of wages act: Sources
— ANI (@ANI_news) December 21, 2016
Payment of wages through cash, coin and online also in proposal(ordinance on payment of wages act): Sources
— ANI (@ANI_news) December 21, 2016
सूत्र ने कहा, 'औद्योगिक प्रतिष्ठानों को कर्मचारियों को वेतन इलेक्ट्रॉनिक या चेक के जरिये करने के लिए वेतन भुगतान कानून, 1936 में संशोधन के लिए अध्यादेश ला सकती है।'