कैशलेस: अब ऑनलाइन मिलेगा कर्मचारियों को वेतन, कैबिनेट ने अध्यादेश को दी मंजूरी

नकदी लेन-देन को कम करने के लिए मुहिम चला रही केंद्र सरकार वेतन भुगतान कानून में संशोधन के लिए अध्यादेश ला सकती है।

नकदी लेन-देन को कम करने के लिए मुहिम चला रही केंद्र सरकार वेतन भुगतान कानून में संशोधन के लिए अध्यादेश ला सकती है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कैशलेस: अब ऑनलाइन मिलेगा कर्मचारियों को वेतन, कैबिनेट ने अध्यादेश को दी मंजूरी

फाइल फोटो (Image source- Gettyimages)

नकदी लेन-देन को कम करने के लिए मुहिम चला रही केंद्र सरकार ने वेतन भुगतान कानून में संशोधन के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को संशोधन अध्यादेश को मंजूरी दी। अध्यादेश को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद सैलरी या तो चेक से दिया जा सकेगा या फिर सीधे कर्मचारियों के बैंक खातों में देना होगा। 

Advertisment

सूत्र ने कहा, 'औद्योगिक प्रतिष्ठानों को कर्मचारियों को वेतन इलेक्ट्रॉनिक या चेक के जरिये करने के लिए वेतन भुगतान कानून, 1936 में संशोधन के लिए अध्यादेश ला सकती है।'

Cheque Cashless Economy Ordinance likely for wage payment via e mode
      
Advertisment