/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/26/18-download.jpg)
फाइल फोटो
एटीएम या बैंक से कैश निकालने की समयसीमा 30 दिसंबर से ज़्यादा बढ़ाई जा सकती है। प्रिटिंग प्रेस और रिज़र्व बैंक नई करेंसी की मांग को पूरा करने में सफल नहीं हो पाए हैं। 30 दिसंबर की समयसीमा जैसे जैसे पास आ रही है बैंक अधिकारियों को चिंता है कि नकदी की मांग को सुचारु रुप से पूरा करने के लिए नकद निकासी सीमा नए साल के बाद तक जारी रखनी चाहिए।
नकदी संकट के कारण कई जगहों पर बैंक निर्धारित 24,000 रुपये देने की स्थिति में भी नहीं आ पाए हैं। बैंक अधिकारियों को डर है कि अगर यह सीमा 2 जनवरी के बाद से ख़त्म कर दी गई तो नकदी की बढ़ी मांग को पूरा करने में बैंक असर्मथ होंगे। बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि ' हमें उम्मीद है कि नकद निकासी सीमा पूरे तरह से वापस नहीं ली जाएगी। संभव है कि इसे नकदी संकट समाप्त होने तक इसमें और थोड़ी ढील दी जाए।'
ऐसे समय में जब बैंक आम नागरिकों को ज़रूरी नकदी मुहैया कराने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में अगर नकदी सीमा हटा दी गई तो बड़े कारोबारियों की ज़रुरत के मुताबिक नकदी की पूर्ति कराना असंभव हो जाएगा। इसीलिए बेहतर होगा इसे धीरे-धीरे ख़त्म किया जाए।
Highlights
- बैंक अधिकारियों को उम्मीद नकद निकासी सीमा बढ़ने की संभावना
- नकद सीमा ख़त्म होने से नकदी की किल्लत और बढ़ेगी
Source : PTI