पुणे से जम्मूतवी जा रही झेलम एक्सप्रेस में शुक्रवार को तब अफरातफरी मच गई जब आठ यात्रियों के कीमती सामान चोरी हो गए। यात्रियों के अनुसार कैश, इलेक्ट्रोनिक सामान और ज्वेलरी सहित उनके कई कीमती सामान चोरी हुए हैं।
यात्रियों के मुताबिक कुछ लुटेरों ने सभी लोगों पर बेहोश करने वाला स्प्रे डाल दिया जिसके कारण सभी अचेत हो गए। बाद में जब उन्हें होश आया तो उन्होंने देखा कि उनके सभी कीमती सामान गायब हैं। इसके बाद ट्रेन के अंबाला पहुंचने पर यात्रियों ने रेलवे पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।
कुछ यात्रियों के मुताबकि इससे पहले बम की अफवाह भी उड़ाई गई जिसके कारण 6 घंटे तक ट्रेन रूकी रही।
जीआरपी के अधिकारी ने बताया है कि चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: रेलवे का दिवाली गिफ्ट, दिल्ली-मुंबई के बीच चलेगी नई राजधानी एक्सप्रेस, 7 खास बातें
Source : News Nation Bureau