लोकसभा में गूंजा नोएडा, ग्रेटर नोएडा में फ्लैट बायर्स का मामला

नोएडा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा के डेढ़ लाख फ्लैट खरीदारों को न्याय दिलाने के लिए सरकार से संसद में गुहार लगाई है. फ्लैट बायर्स की समस्याओं और परेशानियों को सदन में सांसद डॉ महेश शर्मा ने सभी के समक्ष साझा किया. उन्होंने सरकार से खरीदारों के हित के संरक्षण की मांग की है. सांसद ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आशियाने की तलाश में आए फ्लैट खरीददार बुरी तरीके से फंस गए हैं.

author-image
IANS
New Update
noida flat

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

नोएडा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा के डेढ़ लाख फ्लैट खरीदारों को न्याय दिलाने के लिए सरकार से संसद में गुहार लगाई है. फ्लैट बायर्स की समस्याओं और परेशानियों को सदन में सांसद डॉ महेश शर्मा ने सभी के समक्ष साझा किया. उन्होंने सरकार से खरीदारों के हित के संरक्षण की मांग की है. सांसद ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आशियाने की तलाश में आए फ्लैट खरीददार बुरी तरीके से फंस गए हैं.

Advertisment

मध्यम वर्गीय परिवार जीवन भर की कमाई बिल्डर परियोजनाओं में लगा चुके हैं लेकिन उन्हें उनके सपनों का घर नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि कई बिल्डर जेल जा चुके हैं और कुछ जेल जाने की कगार पर हैं. लेकिन फ्लैट खरीदारों की समस्या जस की तस है.

सांसद डॉ महेश शर्मा ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने इसका गठन फ्लैट खरीदारों की समस्या के समाधान के लिए किया था. लेकिन रेरा से भी समाधान नहीं हो रहा है. उन्होंने सरकार से मामले में उचित कार्रवाई करते हुए फ्लैट खरीदारों को न्याय दिलाए जाने और उनके हित संरक्षण की मांग की है. उन्होंने बताया कि कई प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हुए हैं जिन पर निर्माण कार्य होने हैं. रेरा ने कई लोगों को दंडित किया, कई पर जुर्माने लगाए लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

mahesh sharma noida news Flat Buyers Loksabha Speake noida
      
Advertisment