Advertisment

संसद में गूंजा दीपक चौरसिया और न्यूज नेशन टीम पर शाहीन बाग में हुए हमले का मामला

मंगलवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में न्यूज नेशन चैनल का जिक्र किया गया. गृह मंत्रालय ने सवाल का लिखित जबाव देने हुए जिक्र किया कि शाहीन बाग में न्यूज नेशन की टीम पर हमला किया गया.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
संसद में गूंजा दीपक चौरसिया और न्यूज नेशन टीम पर शाहीन बाग में हुए हमले का मामला

संसद में गूंजा दीपक चौरसिया पर शाहीन बाग में हुए हमले का मामला( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

शाहीन बाग में करवेज के दौरान वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया और न्यूज नेशन की टीम पर हुए हमले की गूंज संसद में सुनाई दी. मंगलवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में न्यूज नेशन चैनल का जिक्र किया गया. गृह मंत्रालय ने सवाल का लिखित जबाव देने हुए जिक्र किया कि शाहीन बाग में न्यूज नेशन की टीम पर हमला किया गया.

गृह मंत्रालय  से सवाल पूछा गया था कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कहां-कहां प्रदर्शन हुए और इनमें क्या नुकसान हुआ. इसी का जवाब देदे हुए गृह मंत्रालय ने जवाब दिया कि शाहीन बाग में कररेज के दौरान न्यूज नेशन की टीम पर हमला किया गया.  

यह भी पढ़ेंः Shaheen Bagh CAA Protest: कवरेज के दौरान न्यूज नेशन के पत्रकार दीपक चौरसिया पर हमला

गृह मंत्रालय ने अपने लिखित बयान में कहा कि 24 जनवरी को न्यूज नेशन चैनल की टीम पर हमला किया गया. इसमें प्रदर्शनकारियों ने एक कैमरा भी तोड़ किया. गृहमंत्रालय ने अपने लिखित जवाब में बताया कि इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

गौरतलब है कि 24 जनवरी को दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून विरोध में हो रहे प्रदर्शन की कवरेज के दौरान न्यूज नेशन के वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ प्रदर्शनकारियों ने बदसलूकी की. ये प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतर आए और न्यूज नेशन के कैमरामैन का कैमरा तोड़ दिया. प्रदर्शनकारियों ने न्यूज नेशन के पत्रकार दीपक चौरसिया पर यह हमला पुलिस की मौजूदगी में किया.  

CAA हिंसा से कितना हुआ नुकसान

(SOURCE- MHA)

मोटर साइकिल — 80

कार — 06

बस — 04

टॉयलेट वैन — 01

पुलिस वैन — 02

अन्य वाहन — 23

बैरिकेड — 32

पुलिस बूथ — 01

डिवाइडर रैलिंग — 01

मीडिया कैमरा — 01

CAA का दिल्ली में विरोध
(SOURCE- MHA)

कुल प्रदर्शन — दर्ज मामले — गिरफ्तारी

66 — 11 — 99

(SOURCE- MHA)

जगह — गिरफ्तारी

सीलमपुर — 28

जामिया यूनिवर्सिटी — 25

सीमापुरी — 21

सुंदरनगर — 18

चांद बाग मजार — 01

शाहीन बाग — 00

Source : News Nation Bureau

Protester attack News Nation Journalist deepak-chaurasia parliament
Advertisment
Advertisment
Advertisment