/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/21/jet-56.jpg)
जेट एयरवेज की लापरवाही (फोटो- @jdjoeld/ट्विटर)
जेट एयरवेज के कर्मियों और क्रू सदस्यों खिलाफ यात्रियों की जान लेने की कोशिश करने के लिए मुबंई के शहार स्टेशन में मुकदमा दर्ज हो गया है. बता दें कि कल गुरूवार को जेट एयरवेज की लापरवाही के कारण विमान यात्रियों की जान पर बन आई थी. जेट एयरवेज़ की मुंबई-जयपुर फ्लाइट 9W 0697 में गुरुवार को उड़ान के दौरान ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. क्रू की गलती के कारण 30 यात्रियों की नाक और कान से खून निकलने लगा.
दरअसल, क्रू मेंबर केबिन में ब्लीड स्विच दबाना भूल गए थे, जो विमान के अंदर के प्रेशर को मेन्टेन करने में मदद करता है. विमान के ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यात्री हवा की कमी को महसूस करने लगे. इस लापरवाही के कारण बीच हवा में कई यात्रियों के नाक-कान से खून बहने लगा और कई लोगों के सिर में भी दर्द होने लगा. जिसके बाद फ्लाइट को मुंबई में लैंड करवाया गया.
Mumbai: Complaint lodged against Jet Airways staff & crew members of Mumbai-Jaipur flight No. 9W 0697 for dereliction of duties amounting to attempt of murder of travellers on board. 30 out of 166 pax suffered nose & ear bleeding due to loss in cabin pressure in the flight y'day
— ANI (@ANI) September 21, 2018
विमान में कुल 166 यात्री सवार थे. आठ यात्रियों को इलाज के लिए मुंबई के नानावटी अस्पताल में ले जाया गया है. इस पूरे मामले पर जेट एयरवेज ने माफ़ी मांगी है. वहीं इस पूरे मामले पर उड्डयन महानेदशालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, 'क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है और इस मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है.' एयरक्राफ्ट ऐक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
Source : News Nation Bureau