logo-image

दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज़, तेलंगाना पुलिस पर आतंकी संगठन IS की फर्जी वेबसाइट चलाने का लगाया था आरोप

तेलंगाना पुलिस पर लगाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है।

Updated on: 04 May 2017, 03:00 PM

नई दिल्ली:

तेलंगाना पुलिस पर लगाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है। उन्होंने कहा था कि तेलंगाना पुलिस आईएसआईएस की फर्ज़ी वेबसाइट लॉन्च कर मुस्लिम युवाओं को शामिल होने के लिये उकसा रही है।

तेलंगाना पुलिस पर लगाए गए दिग्वियज सिंह के इस आरोप के बाद उनकी आलोचना की गई थी।

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'तेलंगाना पुलिस ने आईएसआईएस की फर्जी वेबसाइट बना रखी है जो मुस्लिम युवाओं को रेडिकलाइज करते हुए उन्हें आईआईएस मॉड्यूल्स में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।'

उन्होंने कहा था कि कि तेलंगाना पुलिस की सूचना पर मध्य प्रदेश पुलिस ने शाजापुर ट्रेन धमाके के आरोपियों को गिरफ्तार किया और फिर उसी दिन कानपुर में सैफुल्ला को एनकाउंटर में मार गिराया गया।

और पढ़ें: दिग्विजय सिंह के बयान पर तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री एमएम अली ने कहा- वो बहक गए हैं, राजनीति से ले लें सन्यास

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेलंगाना पुलिस पर आईएसआईएस की फर्जी वेबसाइट बनाकर मुस्लिम युवकों को शामल होने के लिये उकसाने के आरोप के खिलाफ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है। 

हालांकि इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि यह मामला किसने और कहां पर दर्ज़ किया है। 

दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने जो आरोप लगाए हैं उसे वो साबित करें या फिर माफी मांगे।

और पढ़ें: वेंकैया का पलटवार, कहा आरोप साबित करें या माफी मांगे दिग्विजय

तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री एमएम अली ने पलटवार करते हुए कहा था कि दिग्विजय सिंह बहक गए हैं और उनका जहन गंदा हो गया है।

और पढ़ें: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा-पहले से बताकर कार्रवाई नहीं करेगी सेना

और पढ़ें: बैंकाक के मैडम तुसाद में 'बाहुबली' बनें नजर आएगें प्रभास, म्यूजियम में पहुंचने वाले पहले साउथ इंडियन स्टार

आईपीएल की खबरों के लिये यहां क्लिक करें