आगरा में मॉब लिंचिंग पर 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

आगरा सर्कल ऑफिसर (सदर) विकास जायसवाल ने संवाददाताओं को बताया कि 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
आगरा में मॉब लिंचिंग पर 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगरा में मॉब लिंचिंग में 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, क्योंकि एक व्यक्ति की बच्चा चोर होने के संदेह में कथित रूप से पिटाई की गई थी. मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा खरगोन जिले के नौ लोगों को इसी तरह की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार करने के 48 घंटे के बाद घटना सामने आई है. आगरा में मंगलवार को मॉब लिचिंग की घटना घटी थी, लेकिन बुधवार को जब मारपीट का वीडियो फुटेज सामने आया तो पुलिस के ध्यान में यह मामला आया. 

Advertisment

आगरा सर्कल ऑफिसर (सदर) विकास जायसवाल ने संवाददाताओं को बताया कि 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के वीडियो फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है. उन्होंने बताया कि पहचान होने के बाद गिरफ्तारी होगी. जायसवाल ने कहा कि स्थानीय पुलिस इस संबंध में निवासियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही थी.

बच्चे को उठाने की घटनाओं से संबंधित किसी भी गतिविधि के मामले में लोगों को पुलिस को जानकारी देने के लिए कहा जा रहा है. बच्चा चोरी के संदेह पर बुधवार को मॉब लिंचिंग की यह घटना आगरा जिले में होने वाली दूसरी ऐसी घटना थी. पुलिस ने पहले एक 60 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की कथित तौर पर बच्चा चोर होने के संदेह में पिटाई करने के आरोप में नौ युवकों को गिरफ्तार किया था.

Source : आईएएनएस

Case File on 200 People Mob Lynching In Agara Agra Mob Lynching mob lynching news
      
Advertisment