बिहार: पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने पर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मामला दर्ज

बीजेपी और अकाली दल के नेता पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री सिद्धू के पाकिस्तानी सेना प्रमुख से गले लगने के बाद उन पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं।

बीजेपी और अकाली दल के नेता पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री सिद्धू के पाकिस्तानी सेना प्रमुख से गले लगने के बाद उन पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बिहार: पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने पर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मामला दर्ज

नवजोत सिंह सिद्धू (फोटो- IANS)

क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ यहां सोमवार को एक अदालत में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने के लिए दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में सिद्धू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Advertisment

ओझा ने कहा कि उन्होंने सिद्धू के खिलाफ राजद्रोह सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि सिद्धू के व्यवहार से देश के लोगों को दुख पहुंचा है।

और पढ़ेंः पाकिस्तान से लौटने के बाद सिद्धू ने दी सफाई, क्या आलोचकों का मुंह होगा बंद ?

उन्होंने कहा, 'अदालत ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी सुनवाई अगले सप्ताह होगी।' भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अकाली दल के नेता पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री सिद्धू के पाकिस्तानी सेना प्रमुख से गले लगने के बाद उन पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं।

Source : IANS

Bihar Muzaffarpur Pakistani Army Chief case against sidhu
      
Advertisment