नीलाम हो गईं भगोड़े नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की 13 लग्जरी कारें

यह नीलामी मेटल ऐंड स्क्रैप ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन (एमएसटीसी) के द्वारा मुंबई में की गई.

यह नीलामी मेटल ऐंड स्क्रैप ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन (एमएसटीसी) के द्वारा मुंबई में की गई.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
नीलाम हो गईं भगोड़े नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की 13 लग्जरी कारें

13 लग्जरी गाड़ियों की गुरुवार को ऑनलाइन नीलामी की गई.

देश के भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी की 13 लग्जरी गाड़ियों की गुरुवार को ऑनलाइन नीलामी की गई. यह नीलामी मेटल ऐंड स्क्रैप ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन (एमएसटीसी) के द्वारा मुंबई में की गई. इस नीलामी को ईडी की तरफ से करया गया जिसने पिछले साल इन वाहनों को नीरव मोदी और चोकसी से जब्त किया था. उधर, लंदन में शुक्रवार को नीरव मोदी के मामले में सुनवाई भी होनी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मायावती ने किया दावा, हमारी सरकार अति गरीबों को सरकारी या गैर सरकारी संस्थाओं में देगी स्थायी नौकरी

इन गाड़ियों में एक सिल्वर रंग की रॉल्स रॉयस (रिजर्व कीमत 1.33 करोड़ रुपये), एक पोर्शे (रिजर्व कीमत 54.6 लाख रुपये), एक लाल रंग की मरसेडीज बेंज (रिजर्व कीमत 14 लाख रुपये), एक सफेद रंग की मरसेडीज बेंज (रिजर्व कीमत 37.8 लाख रुपये) और एक बीएमडब्ल्यू (रिजर्व कीमत 9.8 लाख रुपये) शामिल थीं. जिन लोगों ने नीलामी में हिस्सा लिया उन्हें एक प्री-बिड अमाउंट जमा करना था. जो बोलीदाता असफल रहेंगे उन्हें नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिड अमाउंट MTSC के जरिए वापस मिल जाएगा.

इसके अलावा दो होंडा ब्रियो, टोयोटा इनोवा, होंडा सीआरवी, टोयोटा फॉर्चुनर, स्कोडा सुपर्ब एलेगेंस, टोयोटा कोरोला एल्टिस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी थीं. इन 13 वाहनों में से बीएमडब्ल्यू और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा चोकसी की हैं और बाकी मोदी, उसके परिवार और उसके समूह की कंपनियों की हैं. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक नीलामी से पहले संभावित खरीदारों को इस हफ्ते की शुरुआत में विभिन्न जगहों पर वाहनों की जांच की अनुमति दी गई थी.

Source : News Nation Bureau

Neerav Modi Online Auction Mehul Vigilance 13 luxury vehicles auctioned
      
Advertisment