दुधवा टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव

दुधवा टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव

दुधवा टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव

author-image
IANS
New Update
Carca of

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दुधवा टाइगर रिजर्व के मैलानी रेंज में रविवार को एक बाघ का शव मिला है।

शव यहां के छेदीपुर गांव के पास गोला-पीलीभीत मार्ग के किनारे मिला था और बाघ की उम्र दो साल बताई जा रही है।

Advertisment

दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार पाठक ने कहा कि जबड़े और नाखून सहित सभी महत्वपूर्ण अंग बरकरार थे, हालांकि शव पर कुछ निशान थे।

पाठक ने कहा, परिस्थितियों से संकेत मिलता है कि बाघ की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है या यह प्रेमालाप के दौरान में लड़ाई इसका कारण हो सकता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), बरेली के विशेषज्ञों की एक टीम पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारण का पता लगा सकती है।

पाठक ने कहा कि पोस्टमॉर्टम राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment