मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी से लुटी कार तो आधे घंटे में ही पुलिस ने कर लिया बरामद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और यूपी प्रभारी जेपी नड्डा के ओएसडी (OSD) की कार बदमाशों ने दिल्ली के बारापूला इलाके से लूट ली.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी से लुटी कार तो आधे घंटे में ही पुलिस ने कर लिया बरामद

जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और यूपी प्रभारी जेपी नड्डा के ओएसडी (OSD) की कार बदमाशों ने दिल्ली के बारापूला इलाके से लूट ली. हालांकि जीपीएस लोकेशन के आधार पर नोएडा पुलिस ने कार को सेक्टर -2 से बरामद कर लिया. पुलिस फरार अपराधियों की तलाश कर रही है. कार लूटने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.

Advertisment

मीडिया रिपोट्स की मानें तो नड्डा के ओएसडी आदित्य नोएडा के सेक्टर-79 में रहते हैं. मंगलवार रात आदित्य अपनी कार से नोएडा स्थित घर जा रहे थे. बारापूला डीएलटी के पास वो कार से किसी काम से उतरे इसी दौरान अपराधियों ने कार लूट लिया और फरार हो गए. कार में जीपीएस सिस्टम होने की वजह से पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया. 

पुलिस ने करीब 10.15 बजे सेक्टर-2 से लूटी गई कार बरामद कर ली. इस दौरान बदमाश भागने में सफल रहे.

car loot JP Nadda OSD Noida
      
Advertisment