ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कार ने सड़क के पास खड़े मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को अस्पताल ले जाया गया। एक मजदूर को डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। एक मजदूर की अभी की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
दरसअल, बीती देर रात 10 से 15 मजदूर सेक्टर 135 में एक लेंटर डाल कर आए थे। यह ट्रैक्टर ट्रॉली से अल्फा वन सेक्टर के डोमिनोज गोलचक्कर के पास पहुंच गए। वहां पर ठेकेदार इन सभी लोगों को पैसे देकर इनका हिसाब कर रहा था। बीटा 2 थाना क्षेत्र के अल्फा-2 गेट नं-8 के सामने मेन रोड के किनारे जब इनका हिसाब हो रहा था तो कुछ लोग हिसाब करके पीछे हो गए। उसी समय तेज रफ्तार से एक काले रंग की कार आई और तीन मजदूरों को कुचलकर फरार हो गई।
कार की टक्कर से एक 40 वर्षीय महिला देवंती की मौके पर मौत हो गई। जबकि मदन (30) नाम के व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई। वहीं राजकुमार इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल व्यक्ति की स्थिति के बारे में पुलिस के अधिकारियों द्वारा जानकारी ली गई। दोनों मृतक का पंचायतनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम ले लिए भेज दिया गया। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS