/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/09/amarindersingh-60.jpg)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करतारपुर कॉरिडोर को पाकिस्तानी सेना की बड़ी साजिश करार दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने से पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू के सामने करतारपुर गलियारा खोले जाने की खबरों का खुलासा कर दिया था. कैप्टन अमरिंदर ने करतारपुर गलियारे को आईएसआई का गेम प्लान बताया. उन्होंने कहा कि करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की रची साजिश है. पंजाब के सीएम ने कहा कि उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहा है और इसलिए हम सभी को उसकी पहल से सावधान रहना चाहिए. सिद्धू के मामले पर उन्होंने कहा कि इसे जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया और जो इस मुद्दे को उठा रहे हैं, वे यह साबित करने में असफल रहे कि यह आईएसआई का गेम प्लान है.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पड़ोसी दुश्मन पंजाब में आतंकवाद को फिर से जीवित करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाएगा. अमरिंदर ने कहा, 'सिद्धू के मामले को अनावश्यक रूप से इतना बढ़ाया जा रहा है और जो भी इसे बढ़ा रहे हैं, वे आईएसआई की इस साजिश को स्पष्ट रूप से देखने में असफल रहे हैं.' मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने रविवार को यहां अकाली दल के नेताओं पर पंजाब मंत्री को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के चमचे के रूप में संबोधित करने को लेकर भी निशाना साधा.
और पढ़ें: VHP की धर्मसभा: भैय्याजी जोशी राम मंदिर पर बोले, देश की भावनाओं को समझे सुप्रीम कोर्ट
सिद्धू के कैप्टन बयान पर बोले अमरिंदर सिंह
सिद्धू के कैप्टन वाले बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की प्रक्रिया सामने आई है. कैप्टन ने सिद्धू के साथ मनमुटाव या अन्य किसी कलह से साफ़ इंकार किया. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मेरे और सिद्धू के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. मुझे सरकार चलाने में सिद्धू से कोई दिक्कत नहीं है. सिद्धू की समस्या सिर्फ इतनी है कि वह कई बार बिना सोचे बोल जाते हैं.'
Punjab CMO: I (Punjab CM) and Sidhu are not at loggerheads as reported by the media and I have absolutely no problems with Sidhu while running the Government. Sidhu always speaks in a forthright manner and his only problem is that sometimes he shoots before he thinks (file pics) pic.twitter.com/hnJGplIzFv
— ANI (@ANI) December 9, 2018
सिद्धू ने शुक्रवार को कहा था कि राहुल गांधी के कहने पर वे पाकिस्तान गए थे और वह उनके कैप्टन है. जब यह पूछा गया कि उन्होंने पाकिस्तान जाने के लेकर अपने कैप्टन की सलाह अनसुनी क्यों की, तब उन्होंने कहा, 'आप किस कैप्टन की बात कर रहे हैं. ओह. कैप्टन अमरिंदर सिंह. वे आर्मी कैप्टन हैं. मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं. कैप्टन के कैप्टन भी राहुल गांधी हैं.'
इस ब्यान के बाद पंजाब के वरिष्ठ मंत्री ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग की है. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आयोजन में भाग लेने के पाकिस्तान के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था और कहा था कि वह भारत में आतंकवाद को समर्थन जारी रख रहा है. कहा जाता है कि वे सिद्धू के वहां जाने से भी खुश नहीं थे. शुक्रवार को सिद्धू ने राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताया. पाकिस्तान में राहुल गांधी ने उन्हें भेजा था' अपने इस बयान को लेकर सिद्धू ने पलटी मारी
Source : News Nation Bureau