पंजाब में कैप्टन सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, 9 नए चेहरों होंगे शामिल

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार आज अपना पहला कैबिनेट विस्तार करेगी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पंजाब में कैप्टन सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, 9 नए चेहरों होंगे शामिल

कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार आज अपना पहला कैबिनेट विस्तार करेगी। इस पहले कैबिनेट विस्तार में 9 नए मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे जबकि दो राज्यमंत्रियों को प्रोन्नति देकर उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।

Advertisment

गौरतलब है कि नाम पर अंतिम सहमति कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम अमरिंदर सिंह के बीच एक घंटे बैठक के बाद बनी। इसके बाद सीएम सिंह ने इन नए मंत्रियों के नाम पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है।

जिन 9 चेहरों को मंत्रीमंडल में जगह मिल रही है उसमें सुखविंदर सिंह सरकारिया, सुखजिंदर रंधावा, श्याद सुंदर अरोड़ा, भारत भूषण आशू, विजय इन्दर सिंगला, , राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, गुरप्रीत कांगड़, ओ पी सैनी और बलवीर सिद्धू के नाम शामिल हैं।

और पढ़ेंः तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज ने किया स्वागत

जबकि सरकार में राज्य मंत्री रही रजिया सुल्तान और अरुणा चौधरी को प्रमोशन देकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। आज शाम 6 बजे राजधानी चंडीगढ़ के राजभवन में शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा।

और पढ़ेंः महाभियोग पर 25 साल बाद बदल गई कांग्रेस की भूमिका, कभी किया था विरोध, आज कर रही लीड

Source : News Nation Bureau

Punjab Government reshuffle Captain Amrinder Singh
      
Advertisment