logo-image

छत्तीसगढ़ से कनाडा छात्र अगवा, सुषमा ने ओडिशा सीएम नवीन पटनायक से मांगी रिपोर्ट

कनाडा से बस्तर आया जॉन के गायब होने के मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विट किया, ' ओडिशा के कोरापुट जिले में एक कनाडाई नागरिक के अपहरण की खबर में मैंने मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से बात की है।'

Updated on: 28 Mar 2017, 04:12 PM

नई दिल्ली:

कनाडा से बस्तर आया जॉन के गायब होने के मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विट किया, 'ओडिशा के कोरापुट जिले में एक कनाडा नागरिक के अपहरण की खबर में मैंने मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से बात की है।'

आपको बता द कि जॉन नाम का यह रिसर्चर बस्तर के जंगलों में गायब हो गया है, सुकमा जिले के किस्टाराम थाना के सिगंनगट्टी में उसकी लास्ट लोकेशन बाइक में लगी जीपीएस से पाई गई है। आशंका जताई जा रही है कि इस विदेशी नागरिक को नक्सलियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है।

हालाकि अभी इस बारे में ठोस रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस विदेशी नागरिक को ढूंढने में लगी है। पुलिस अधिकारियो ने जॉन के गायब होने की पुष्टि की है।

और पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हमला, सुषमा स्वराज ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट