/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/28/26-21-swaraj.jpg)
कनाडा से बस्तर आया जॉन के गायब होने के मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विट किया, 'ओडिशा के कोरापुट जिले में एक कनाडा नागरिक के अपहरण की खबर में मैंने मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से बात की है।'
आपको बता द कि जॉन नाम का यह रिसर्चर बस्तर के जंगलों में गायब हो गया है, सुकमा जिले के किस्टाराम थाना के सिगंनगट्टी में उसकी लास्ट लोकेशन बाइक में लगी जीपीएस से पाई गई है। आशंका जताई जा रही है कि इस विदेशी नागरिक को नक्सलियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है।
I have spoken to Shri Naveen Patnaik, Chief Minister reg the reported abduction of a Canadian national in Koraput district of Odisha. https://t.co/MEvrLlu2TB
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 28, 2017
We are seized of the matter. I have asked for a report from Government of Odisha. https://t.co/RgHhZR7puW
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 28, 2017
हालाकि अभी इस बारे में ठोस रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस विदेशी नागरिक को ढूंढने में लगी है। पुलिस अधिकारियो ने जॉन के गायब होने की पुष्टि की है।
और पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हमला, सुषमा स्वराज ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
Source : News Nation Bureau