कनाडा के सिख मंत्री को अमेरिका में पगड़ी उतारने को कहा, बाद में मांगी माफी

अमेरिका के डेट्रॉयेट एयरपोर्ट पर कनाडा के सिख मंत्री को सुरक्षा जांच के दौरान पगड़ी उतारने के लिये कहा गया। जबकि वो मेटल डिटेक्टर से बिना किसी समस्या के पास हो चुके थे।

अमेरिका के डेट्रॉयेट एयरपोर्ट पर कनाडा के सिख मंत्री को सुरक्षा जांच के दौरान पगड़ी उतारने के लिये कहा गया। जबकि वो मेटल डिटेक्टर से बिना किसी समस्या के पास हो चुके थे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कनाडा के सिख मंत्री को अमेरिका में पगड़ी उतारने को कहा, बाद में मांगी माफी

कनाडा के मंत्री नवदीप बैंस (स्रोत: फेसबुक)

अमेरिका के डेट्रॉयेट एयरपोर्ट पर कनाडा के सिख मंत्री को सुरक्षा जांच के दौरान पगड़ी उतारने के लिये कहा गया। जबकि वो मेटल डिटेक्टर से बिना किसी समस्या के पास हो चुके थे।

Advertisment

कनाडा के मंत्री नवदीप बैंस ने इसकी जानकारी फ्रांसीसी भाषा के ऑनलाइन न्यूजपेपर ला प्रेसे को दिये गए इंटरव्यू में दी। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने बाद में उनसे माफी भी मांगी।

मिशिगन के नेताओं से मुलाकात के बाद अप्रैल 2017 में बैंस टोरंटो वापस जा रहे थे। उन्होंने डेट्रॉयेट मेट्रो एयरपोर्ट पर सामान्य सुरक्षा जांच को पास कर लिया था। लेकिन उन्होंने पगड़ी पहन रखी थी जिसके कारण एक सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच के लिये कहा।

मंत्री ने कहा, 'उन लोगों ने मुझे पगड़ी उतारने के लिये कहा। मैंने उनसे पूछा कि क्यों मुझे पगड़ी उतारनी होगी जब कि मेटल डिटेक्टर ने अपना काम ठीक से किया है।'

अमेरिका ने अपने ट्रवेल नीति में संशोधन किया है जिसके अनुसार सिख समुदाय के लोगों को सुरक्षा जांच के दौरान पगड़ी उतारने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

बैंस ने कहा कि जब वो यात्रा करते हैं तो वो अपनी पहचान नहीं बताते हैं कि वो मंत्री हैं ताकि लोगों की समस्याओं को समझ सकें।

इस घटना पर कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अमेरिकी विदेश विभाग से नाराज़गी भी जाहिर की थी। जिसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने माफी भी मांगी थी।

और पढ़ें: जस्टिस के एम जोसेफ के प्रमोशन पर कॉलेजियम की बैठक संपन्न

Source : News Nation Bureau

navdeep bains Canada Sikh minister
Advertisment