कनाडा के पीएम की मंशा में दोगलापन, BJP ने खोली ट्रूडो की पोल

बीजेपी ने किसान आंदोलन के समर्थन को पाखंड करार देते हुए कहा कि वह डब्ल्यूटीओ में न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य कृषि नीतियों का विरोध करता है.

बीजेपी ने किसान आंदोलन के समर्थन को पाखंड करार देते हुए कहा कि वह डब्ल्यूटीओ में न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य कृषि नीतियों का विरोध करता है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Vijay Chauthaiwale

बीजेपी के विदेशी मामलों के प्रभारी विजयने खोली ट्रूडो की पोल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भाजपा ने भारत में किसानों के प्रदर्शन पर कनाडा के रुख की आलोचना करते हुए शनिवार को इसे पाखंड करार देते हुए कहा कि वह डब्ल्यूटीओ में न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य कृषि नीतियों का विरोध करता है और भारत के खाद्य एवं जीविकोपार्जन सुरक्षा सहित घरेलू कृषि उपायों पर सवाल उठाता है. उल्लेखनीय है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया था और कहा था कि उनका देश शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का हमेशा समर्थन करेगा. उन्होंने हालात पर चिंता जताई थी.

Advertisment

डब्ल्यूटीओ पर खोली पोल
भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाइवाले ने ट्वीट किया, 'वह (कनाडा) भारत के किसानों को बचाने के लिए लागू आयात पांबदियों का विरोध करता है. डल्ब्यूटीओ में भारत की कृषि नीतियो कनाडा ने सवाल उठाए और यह इस हकीकत के सबूत हैं भारत के किसानों और कृषि उत्पादकों की वास्तविक बेहतरी को लेकर कनाडा की चिंता कितनी कम है.' 

यह भी पढ़ेंः 'एशियन ऑफ द ईयर' के लिए चुने छह लोगों में SII के पूनावाला भी

ट्रूडो की चिंता को अजीब बताया
भाजपा नेता ने कहा, 'भारतीय किसानों को बचाने के लिए आयात पाबंदियों का कनाडा ने विरोध किया. वह ड्ब्ल्यूटीओ में भारत की कृषि नीतियों पर सवाल उठाता है और ऐसे में भारतीय किसानों को और कृषि उत्पादकों के बारे में चिंता अजीब है.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर, बेहतर प्रौद्योगिकी तक पहुच मुहैया करा कर, प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए उचित बीमा दिला कर किसानों को सशक्त करने को उच्च प्राथमिकता दी है. पार्टी नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कनाडा ने इसे स्वीकार करने से इनकार किया है. 

यह भी पढ़ेंः अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन का लिया था ट्रायल डोज, फिर भी हो गया कोरोना

केंद्र सरकार भी जता चुकी है सख्त ऐतराज
गौरतलब है कि भारत ने ट्रूडो के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल को समन कर बयानों पर एतराज जताया और कहा देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप अस्वीकार्य है और इस मामले में यह कार्रवाई जारी रहती है तो द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi BJP farmers-agitation बीजेपी किसान आंदोलन Justin Trudeau Canada PM जस्टिन ट्रूडो कनाडा पीएम Demarche Vijay Chauthaiwale विजय चौथाईवाले
Advertisment