logo-image

कनाडा में कोरोनावायरस के मामले 20 लाख से ज्यादा

कनाडा में कोरोनावायरस के मामले 20 लाख से ज्यादा

Updated on: 28 Dec 2021, 01:05 PM

ओटावा:

कनाडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,230 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,026,249 हो गई है। इससे अबतक 30,172 मौतें हो चुकी हैं। ये जानकारी सीटीवी ने साझा की है।

कनाडा के ओंटारियो प्रांत में सोमवार को कोरोना के 9,418 नए मामलों सामने आए और यह लगातार चौथा दिन है जब वहां मामले 9,400 से ज्यादा हैं।

ओंटारियो में सामने आए नए मामलों में से तकरीबन 913 मामले कोरोना से संक्रमित हैं जो कि 12 साल से कम उम्र के बच्चे हैं। 12 से 19 साल के युवाओं में 1,015 मामले और 20 से 39 वर्ष की आयु के लोगों में 4,300 मामले सामने आए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नए मामलों के कारण ओंटारियो में कुल संख्या बढ़कर 706,580 हो गई है, जिसमें मृत्यु और ठीक होने की संख्या भी शामिल है।

ओंटारियो का रोलिंग सात-दिवसीय औसत पिछले सप्ताह के समान बिंदु पर 2,863 से बढ़कर 7,550 हो गया।

कोरोना के कारण अस्पताल में 480 मरीज भर्ती हैं उनमें से 176 मरीज प्रांत में गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती हैं। पूरे प्रांत में टीके की कुल 26,494,532 खुराकें दी गई और 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के 90.7 प्रतिशत ओन्टेरियन लोगों को टीके की एक खुराक दी गई और 88 प्रतिशत दो खुराकें दी गई हैं।

क्यूबेक प्रांत में सोमवार को कोरोना के 8,231 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 546,437 हो गई।

क्यूबेक में नए मामलों में से 313 लोगों को टीका नहीं लगाया गया या आंशिक रूप से टीका लगाया गया है जिसकी एक खुराक 14 दिन से भी कम समय पहले दी गई थी। 1,327 ऐसे लोग हैं जिन्हें टीके की एक खुराक दी गई और 6,591 ऐसे लोग थे जिन्हें दो खुराकें दी गई हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.