logo-image

कनाडा में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी जारी

कनाडा में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी जारी

Updated on: 21 Dec 2021, 09:05 AM

ओटावा:

कनाडा में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट अपनी तेजी से पकड़ बना रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीटीवी का हवाला देते हुए बताया कि कनाडा में सोमवार दोपहर तक कोरोनावायरस के 9,294 नए मामले सामने आए। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,892,511 हो गई हैं, जिनमें से 30,054 लोगों की मौत हुई है।

कनाडा के एक आबादी वाले प्रांत क्यूबेक में सोमवार को 4,571 नए कोरोना मामले सामने आए।

कोरोना के 4,571 मामलों में से 1,258 गैर-टीकाकरण वाले हैं जबकि 220 मामलों में से सभी ने टीके की एक खुराक ली है और 3,093 मामले ऐसे लोगों के हैं जिन्हें 7 दिन से अधिक समय पहले टीके की दूसरी खुराक मिली थी।

क्यूबेक सरकार कोरोना मामले बढ़ने के कारण सोमवार शाम से कई सार्वजनिक जगह बंद कर रही है, जिसमें बार, सराय, कैसीनो, थिएटर, जिम और यहां तक कि स्कूल भी शामिल हैं। सोमवार से शाम पांच बजे तक ये सभी जगह बंद हो जाया करेंगी।

क्यूबेक प्रीमियर फ्रेंकोइस लेगॉल्ट ने मामलों में वृद्धि के बीच पिछले सप्ताह नए प्रतिबंधों की घोषणा की है, जिससे स्वास्थ्य प्रणाली में कुछ सुधार हो सके।

कोरोनावायरस की शुरूआत के बाद से, प्रांत में कोरोना के 490,294 मामले सामने आए हैं और 452,509 लोग ठीक हुए हैं जबकि 11,642 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच, कनाडा के सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रांत ओंटारियो में सोमवार को कोरोना के 3,783 नए मामले सामने आए।

सोमवार को दर्ज किए गए 3,783 नए मामलों में से 12 साल से कम उम्र के बच्चों में 471 मामलों की पहचान की गई। प्रांत में 12 से 19 साल की उम्र के युवाओं में 381 मामले और 20 से 39 साल की आयु के लोगों में 1,633 अन्य मामले दर्ज किए गए।

मैनिटोबा प्रांत में सोमवार को कोरोना के 809 नए मामले सामने आए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.