कोरोना वायरस (Corona Virus) पूरे विश्व में कहर बरपा रहा है. दुनियाभर में कोहराम (Panic) मचा हुआ है. सबसे ज्यादा भयावह स्थिति चीन में है. अब वही स्थिति इटली में भी बनती नजर आ रही है. भारत में अब तक 154 लोगों को अपने चपेट में ले लिया है. वहीं अबतक 3 लोगों की मौत हो गई है. भारत में भी वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. हालांकि, लोगों का कहना है कि गर्मी बढ़ने पर कोरोना खत्म हो जाएगा. कोरोना गर्म जलवायु में नहीं रह सकता है.
यह भी पढ़ें- Corona Virus: मुंबई से सूरत जा रहे गरीब रथ के चार यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया
गर्मी और ठंडी का कोई असर नहीं
जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से पूछा गया कि क्या कोरोना वायरस गर्म जलवायु अर्थात गर्मी में जीवित रह सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जवाब दिया हां! उन्होंने कहा कि गर्म और ठंडे दोनों जलवायु में कोरोना वायरस जीवित रह सकता है. यह वायरस ठंडे और गर्म दोनों देशों में फैला है. इसपर गर्मी और ठंडी का कोई असर नहीं पड़ता है. इसलिए यह कहना गलत होगा कि कोरोना गर्मी में जिंदा नहीं रह सकता है.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर से पूछा- विधायकों के इस्तीफे पर फैसला क्यों नहीं लिया, सुनवाई कल तक टली
कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की दहशत के बीच अब बिहार में बर्ड लू और स्वाइन फ्लू की आशंका से लोगों में दहशत व्याप्त है. इस बीच, सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है. पटना (Patna) में कई कौवों की मौत के बाद उसमें बर्ड लू की पुष्टि हुई है. हालांकि भागलपुर (Bhagalpur) में हो रही सूअरों की मौत को चिकित्सक 'स्वाइन फीवर' बता रहे हैं. बिहार (Bihar) के कई क्षेत्रों में पिछले दिनों कौओं की मौत हुई थी. पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पटना के लोहियानगर में 15 फरवरी को कई कौवों की मौतें हुई थीं. इसके बाद वहां से दो बार सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. दोनों बार ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें- CBSE ने परीक्षा केंद्रों से छात्रों को पर्याप्त दूरी पर बैठाने की व्यवस्था करने को कहा
पशुपालन विभाग के एनिमल हेल्थ एंड प्रोडक्शन इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि बर्ड लू और स्वाइन फीवर के बाद सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं. उस इलाके को सैनिटाइजेशन कराया गया है. उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों की निगरानी की जा रही है. क्षेत्र में चलने वाली मीट-मुर्गा की दुकानों से भी सैंपल लिए गए हैं. उमेश कुमार ने कहा कि निरंतर बदलते मौसम के कारण पूरे राज्य में सर्विलांस बढ़ाई गई है तथा सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं.