/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/04/23-esl-narasimhan.jpg)
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन क्या बनेंगे अगले उपराष्ट्रपति (फाइल फोटो)
मोदी के पसंदीदा आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन क्या देश के अगले उपराष्ट्रपति हो सकते हैं? ख़बरों के मुताबिक केंद्र सरकार देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए ईएसएल नरसिम्हन के नाम पर विचार कर रही है।
सरकार ईएसएल नरसिम्हन के कामों से खुश होकर उनके नाम पर विचार कर रही है। अंग्रेज़ी अख़बार डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार उपराष्ट्रपति पद के लिए आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल का चुनाव कर सकती है।
कौन हैं ईएसएल नरसिम्हन?
1. फिलहाल ईएसएल नरसिम्हन आंध्र प्रदेश राज्यपाल हैं।
2. इसके अलावा वो आईबी यानि खुफिया विभाग के प्रमुख भी रह चुके हैं।
3. ईएसएल नरसिम्हन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल से उनके अच्छे संबंध भी है। इस लिहाज़ से वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद हो सकते हैं।
4. 29 सितंबर को पीओके के आतंकवादी संगठनों पर जब भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था तब नरसिम्हन ने इस कठिन ऑपरेशन से जुड़ी सरकार को कुछ रणनीतियां भी बताई थी। जिससे भारतीय सेना को काफी फायदा मिला था।
नारायण मूर्ति के सवाल पर इनफ़ोसिस की सफाई, कहा सैलरी मे प्रभावकारी वृद्धि मात्र 1.4%
5. इतना ही नहीं, वो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बंटवारे के समय और बाद में दोनों राज्यों के बीच कई मुश्किल मामलों को सुलझाने में भी अह्म भूमिका निभा चुके हैं।
सूत्रों की मानें तो यह सभी बातें उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रिय बनाती है और इससे उनकी देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए मज़बूत दावेदारी उभर कर सामने आती है।
मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का पांच साल का कार्यकाल अगस्त में पूरा होने जा रहा है। इससे पहले जुलाई में ही राष्ट्रपति का भी चुनाव होना है। जिसके ठीक बाद उपराष्ट्रपति चुनाव होगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्य सभा के 245 और लोक सभा के 543 सदस्य ही मतदान करते हैं।
इस लिहाज से माना जा रहा है कि क्योंकि संसद के दोनों सदनों के संयुक्त संख्या बल के लिहाज से केंद्र में सत्ताधारी राजग स्पष्ट बहुमत जुटा लेगा और अपनी पसंद का उपराष्ट्रपति चुनने में सफलता हासिल कर लेगा।
इससे पहले यूपीए सरकार ने साल 2007 में नरसिम्हन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया था। जिसके बाद उनका ट्रांसफर आंध्र प्रदेश कर दिया गया। गौरतलब है कि 3 मई को इनका राज्यपाल के तौर पर कार्यकाल पूरा होने वाला है।
यह भी पढ़ें- परिणीती चोपड़ा ने खोले 2 साल तक बॉलीवुड से गायब रहने के राज...
यह भी पढ़ें- सैफ अली खान की बेटी सारा को लेकर आमिर खान-आदित्य चोपड़ा आपस में भिड़े
देश से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau