नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जाम मुक्त बनाने और साथ ही अवैध तरीके से हो रहे अतिक्रमण और पार्किंग को रोकने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर एक अभियान चलाया है। अभियान 1 से लेकर 15 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान के तहत 7 अप्रैल को कार्रवाई कर अवैध टैक्सी/बस/रिक्शा स्टैण्ड, अवैध वाहनों के संचालन/पार्किंग एवं सडको पर अवैध अतिक्रमण करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध करवाई करते हुए 1669 ई-चालान तथा 65 वाहनों को सीज किया गया।
शासन द्वारा 1 से 15 अप्रैल तक अवैध टैक्सी/बस/रिक्शा स्टैण्ड, अवैध वाहनों के संचालन/पार्किंग एवं सड़को पर अवैध अतिक्रमण करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। अभियान चलाकर कमिश्नरेट के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुये चलाना काटे गए और गाड़ियां सीज की गई।
सेक्टर 125 पर 96 ई-चालान ,1 वाहन सीज किया गया। क्रेनों के द्वारा 9 वाहनों को टो किया गया। सेक्टर-51 छिजारसी पर 142 ई-चालान तथा 21 वाहनों को सीज किया गया। साहबेरी में 80 ई-चालान तथा 9 वाहनों को सीज किया गया। परीचौक से सूरजपुर की ओर 73 ई-चालान तथा 2 वाहनों को सीज किया गया। तहसील जेवर पर 69 ई-चालान तथा 5 वाहनों को सीज किया गया। कुल 1669 ई-चालान तथा 65 वाहनों को सीज किया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS