/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/03/61-CA.jpg)
बंद हुई कैंब्रिज एनालिटिका (फाइल फोटो)
डेटा लीक को लेकर विवादों में आई कैंब्रिज एनालिटिका ने अपने कारोबार को बंद करने की घोषणा की है।
कैंब्रिज एनालिटिका की पैरेंट कंपनी एससीएल ग्रुप के फाउंडर निगेल ओक्स ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों ही कंपनियों को बंद किया जा रहा है।
कंपनी ने बताया कि काम-काज को बंद किए जाने के साथ ही दिवालिया घोषित किए जाने की भी प्रक्रिया शुरू की गई है और उसके लिए सलाहकार को नियुक्त भी किया जा चुका है।
कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक उसने तत्काल प्रभाव से अपने सभी ऑपरेशंस को बंद कर दिया है और निदेशक मंडल ने कंपनी को दीवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Additionally, parallel bankruptcy proceedings will soon be commenced on behalf of Cambridge Analytica LLC and certain of the Company’s U.S. affiliates in the United States Bankruptcy Court for the Southern District of New York: Cambridge Analytica
— ANI (@ANI) May 2, 2018
डेटा लीक के सामने आने के बाद कंपनी को क्लाइंट्स नहीं मिल रहे थे और कानूनी मामलों में उसका खर्च लगातार बढ़ता ही जा रहा था।
कंपनी फेसबुक से कथित तौर पर डेटा चुराए जाने के मामले में कानूनी मामलों का सामना कर रही है।
क्या है विवाद?
गौरतलब है कि कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक से पांच करोड़ यूजर्स के डेटा की सेंधमारी करते हुए चुनावों के दौरान मतदाताओं के रुझान को प्रभावित करने की कोशिश की थी।
इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व ब्रेक्सिट प्रचार अभियान भी शामिल हैं। भारत में भी इस लीक को लेकर सत्तारुढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला था।
और पढ़ें: फेसबुक के बाद अब ट्विटर का डेटा लीक, कैम्ब्रिज एनालिटिका को बेचने का आरोप
HIGHLIGHTS
- डेटा लीक को लेकर विवादों में आई कैंब्रिज एनालिटिका ने अपना काम-काम बंद किए जाने की घोषणा की है
- अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कैंब्रिज एनालिटिका की पैरेंट कंपनी के हवाले से यह खबर दी है
Source : News Nation Bureau