कन्नड़ संगठनों ने किसानों की कर्ज माफी, महादेयी नदी जल विवाद को लेकर राज्यव्यापी बंद बुलाया है। संगठन की मांग है कि प्रधानमंत्री इन सभी मुद्दों को लेकर हस्तक्षेप करें।
संगठन की मांग है कि सूखा प्रभावित इलाकों में जल संकट के एक स्थायी समाधान निकाला जाए। संगठन की कई अन्य मांग भी है। यही कारण है कि सोमवार को कन्नड़ संगठनों ने बंद का आह्वान किया है।
'कन्नड़ ओकूता' संगठन ने दिन भर का बंद बुलाया है। यह संगठन कन्नड़ निकायों का एक संघ है। उनकी मांगों में, महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) के कार्यकर्ताओं को, बेलगावी में कथित 'कन्नड़ विरोधी' गतिविधियों के लिए राज्य से निष्कासित करना एवं किसानों के कर्ज माफ करना आदि शामिल हैं।
बंद को लेकर राजधानी बैंगलुरू समेत पूरे कर्नाटक में आम जनजीवन प्रभावित है। बंद के कारण लोगों को काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने LoC के पास कृष्णा घाटी में तोड़ा सीज़फायर, भारतीय सेना दे रही जवाब
Source : News Nation Bureau